अफ्रीका से जॉब छोड़ गांव आया, दिमाग में था धमाकेदार आइडिया; आज है 3000 करोड़ रुपये के मालिक

0
543

आज हम बात करने जा रहे हैं बुक माई शो के फाउंडर आशीष हेमराजानी के बारे में. उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण, बुक माई शो आज भारत में ऑनलाइन मूवी टिकट बुकिंग के लिए सबसे प्रसिद्ध और लोकप्रिय वेबसाइट बन गई है. आइए जानते हैं बुक माई शो के फाउंडर आशीष हेमराजानी की सक्सेस स्टोरी की पूरी कहानी विस्तार से

आशीष हेमराजानी के व्यक्तित्व के बारे में

जुलाई 1975 में आशीष हेमराजानी का जन्म हुआ था. साल 1997 में मुंबई यूनिवर्सिटी के सिड्नहैम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए करने के बाद उन्होंने 2 साल तक जे वाल्टर एडवरटाइजिंग कंपनी में काम किया.

आशीष हेमराजानी द्वारा बिग ट्री एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की स्टार्टअप स्टोरी

एक बार अपने किसी काम के सिलसिले में आशीष हेमराजानी को दक्षिण अफ्रीका जाना पड़ा था. एक दिन आशीष हेमराजानी अपनी यात्रा के दौरान थककर एक पेड़ के नीचे आराम करते हुए रेडियो सुनने लगे. जिसमें स्पीकर द्वारा रग्बी खेल के टिकट प्रचार का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था. फिर उसी समय ही आशीष हेमराजानी को ऐसा कुछ अपना करने का विचार आया.

फिर आशीष हेमराजानी ने अपने विचार को साकार करने के लिए दक्षिण अफ्रीका में फ़ैनडैंगो और टिकटमास्टर जैसी अंतरराष्ट्रीय टिकट कंपनियों की वेबसाइटों को खंगालना शुरू कर दिया.

फिर इस यात्रा के अंत तक उन्होंने अपनी खुद की कंपनी खोलने का फैसला किया. फिर इसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और साल 1999 में चेज़ कैपिटल से आधे मिलियन डॉलर के निवेश की मदद से उन्होंने बिग ट्री एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत की और स्थापना करी.

आशीष हेमराजानी के संघर्ष की कहानी

बुक माई शो के संस्थापक आशीष हेमराजानी ने बिग ट्री एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को शुरू तो कर दिया था लेकिन उनके सामने चुनौतियां कम नहीं थीं. पहली चुनौती भारत में प्रौद्योगिकी संबंधी सुविधाओं का अभाव है.

दूसरी चुनौती देश के सिनेमाघरों और सिंगल स्क्रीन में ई-टिकटिंग सॉफ्टवेयर की उपलब्धता बहुत कम या कहे ना के बराबर ही थी. फिर साल 2002 में आशीष हेमराजानी की कंपनी बुरी तरह हिल गई और फिर एक समय तो ऐसा भी आया कि कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 150 से 6 तक ही पहुंच गई थी और कंपनी को बंद करने तक की नौबत आ चुकी थी इतना नुकसान हो जाने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और मैदान में डटे रहे.

आज कंपनी 1000 करोड़ के वैल्यूएशन क्लब में शामिल हो चुकी है

आज बुक माई शो भारत की सबसे बड़ी मनोरंजन टिकटिंग वेबसाइट है. और आज के समय में इस कंपनी का अपना ऐप भी है. जिसे देश के करोड़ों यूजर्स इस्तेमाल करते हैं. आज कंपनी ने देश में ऑनलाइन मनोरंजन टिकटिंग कारोबार का 90 प्रतिशत से अधिक पर अपना कब्जा कर लिया है.

आज कंपनी की करीब 60 फीसदी आमदनी ऑनलाइन टिकट बुकिंग से होती है. और बाकी की कमाई विज्ञापन और प्रचार से होती है. आज यह कंपनी भारत के अलावा दुनिया के 4 और देशों में अपनी सेवाएं दे रही है. आज यह कंपनी 1000 करोड़ के वैल्यूएशन क्लब में शामिल हो गई है. जिसमें कंपनी को अब तक लगभग 3 राउंड में 4 निवेशकों से 124.5 मिलियन डॉलर का निवेश प्राप्त हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here