अमेरिका में की पढ़ाई, दिमाग में आया जबरदस्त आइडिया, आज बना डाली 25 करोड़ की कंपनी

0
4024

भारत में खरीदारी के बदलते चलन के बावजूद पारंपरिक दुकानों के प्रति लोगों का प्यार देखकर संभवी सिन्हा को आइडिया आया. जिसने संभवी की किस्मत ही बदलकर रख दी. नोएडा की रहने वाली संभवी सिन्हा आज एक सफल बिजनेसवुमन के तौर पर जानी जाती हैं. संभवी सिन्हा ने दिसंबर 2015 में ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी शॉपमेट की शुरुआत करी थी

इस तरह आया था आईडिया
संभवी ने वर्जीनिया विश्वविद्यालय से गणित और कॉमर्स में स्नातक करा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब वह साल 2013 में भारत वापिस आई तो फिर उन्होंने देखा कि भारत में ऑनलाइन के इस दौर में भी पारंपरिक दुकानें काफी चल रही हैं.

यहीं से उनको एक आइडिया आया और संभवी ने सोचा क्यों न ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाया जाए जिस पर सामान की बुकिंग ऑनलाइन करी जा सके मगर उपभोक्ता इसे अपने नजदीकी दुकान से ही खरीद सकें. जिससे ग्राहकों को परेशानी न हो.

इस तरह हुई सफल
संभवी ने इस काम की शुरुआत तो कर दी थी, मगर उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती थी दुकानदारों को जोड़ना उन्हें यह समझाना काफी मुश्किल था कि इससे उन्हें क्या फायदा होगा. संभवी सिन्हा के मुताबिक उनकी टीम ने बताया कि ऑनलाइन जमाने में आपकी दुकान पर आने वाले ग्राहकों की संख्या कम हो गई है.

ऐसे में यह कंपनी दुकानदारों के लिए ऑनलाइन ऑर्डर लेकर आपके पास एक ग्राहक भेजेगी. इस काम के लिए कंपनी दुकानदार से कमीशन लेगी. संभवी ने कहा कि कुछ लोगों को यह समझ में आया और कुछ को नहीं मगर कुछ समय बाद उनकी मेहनत रंग लाने लगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ ही वक्त में दिल्ली-एनसीआर के करीब 700 दुकानदार उनके साथ जुड़ गए. इस मॉडल में उपभोक्ताओं के लिए बड़ा फायदा यह है कि धोखाधड़ी की कोई संभावना नहीं है.

इन चीजों की कंपनी करती है डीलिंग
संभवी की कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप, बाइक, स्‍कूटर, और डेस्कटॉप कंप्यूटर में डीलिंग करती होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 1 करोड़ की लागत वाली संभवी की कंपनी ने पिछले डेढ़ साल में 25 करोड़ रुपये की कमाई करी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here