आईपीएल इतिहास में पहली बार होगा सबसे बड़ा फाइनल मैच, अमित शाह और पीएम मोदी हो सकते हैं शामिल

0
356

आईपीएल के इस सीजन का फाइनल मैच 29 मई यानी रविवार को गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में इस मैच को लेकर दर्शकों में काफी जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है.दरअसल, दो साल बाद भारतीय दर्शक फिर से मैदान में जाकर अपने देश में होने वाले इस फाइनल मैच का लुत्फ उठा पाएंगे. जिसके चलते इस मैच की तैयारियां भी जोरो-शोरों से चल रही हैं.

दुनिया के सबसे बड़े मैदान में होगा यह मैच

यह मैच आईपीएल इतिहास में सबसे भव्य और सबसे बड़ी संख्या में दर्शकों के बीच खेला जाएगा. दरअसल, नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा मैदान है. इतना ही नहीं अगर इस मैदान के बैठने की व्यवस्था की बात करें तो इस मैदान में कुल 1 लाख 32 हजार सीटें हैं, जो दुनिया के किसी भी क्रिकेट मैदान में नहीं है.

दर्शकों को है बेसब्री से इंताजर

इसके अलावा सबसे बड़ी बात यह है कि इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम के आने से यह मैच और भी ज्यादा खास हो चूका है. वहीं आज होने वाले क्वालिफायर-2 मुकाबले में गुजरात के खिलाफ फाइनल मुकाबले में कौन सी टीम खेलेगी. इसका बेसब्री से इंतजार है. आज क्वालिफायर-2 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच है. ऐसे में सभी लोगो की निगाहें आज के मैच पर टिकी हैं. क्योंकि इस मैच के बाद ये साफ हो जाएगा कि फाइनल में किस टीम का सामना गुजरात से होगा.

क्लोजिंग सेरेमनी होने वाली खास

29 मई की तारिख को होने वाले आईपीएल फाइनल से पहले समापन समारोह भी शुरू होना है. इसके साथ ही इस मुकाबले से पहले बहुत से दिग्गज सितारे दर्शकों के मनोरंजन और उत्साह को बढ़ाने का काम करेंगे. इतना ही नहीं इस मैच की शाम को और रंगीन बनाने के लिए बीसीसीआई ने समय में भी बदलाव करा था.

जिसकी वजह ये है कि करीब 4 साल बाद ये सेरेमनी होने जा रही है. ताकि दर्शक इसका ज्यादा से ज्यादा लुत्फ उठा सकें, इस वजह से क्लोजिंग सेरेमनी इस दिन शाम 6.30 बजे से शुरू होगा. जिसमें रणवीर सिंह, एआर रहमान समेत बॉलीवुड के बहुत से सितारे परफॉर्म करेंगे. इसके अलावा क्रिकेट जगत की कई हस्तियां हिस्सा लेंगी. यह समारोह करीब 50 मिनट तक चलेगा. इसके बाद शाम 7.30 बजे टॉस और रात 8 बजे से फाइनल मैच होगा.

मोदी और शाह भी हो सकते हैं शामिल

इस साल होने वाले फाइनल मुकाबले में उम्मीद है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस मैच को देखने के लिए आ सकते हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को गुजरात के दौरे पर जाने वाले हैं. जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी 29 मई को स्पोर्ट्स एन्क्लेव में भूमि पूजन के लिए नारनपुरा जाएंगे. इस वजह से स्टेडियम में सुरक्षा सख्त कर दी गई है. साथ ही दोनों नेताओं की मौजूदगी की पूरी संभावना है. हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here