इंजीनियर की नौकरी छोड़कर बन गए किसान और आज सालाना टर्नओवर है 2 करोड़ से भी ज्यादा

0
707

आज हम बात करने वाले है सचिन काले के बारे में जिन्होंने एक इंजीनियर की नौकरी छोड़कर एक सफल किसान बनकर पूरे देश और समाज के सामने खुद को एक प्रेरणा के रूप में साबित करा है. तो चलिए जानते है किस तरह सचिन काले एक सफल व्यक्ति बने.

सचिन काले के प्रारंभिक जीवन की कहानी

सचिन काले छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मेधपुर गांव के रहने वाले है. सचिन काले का पूरा परिवार गांव में रहता है और खेती करता होता है. जिसे सचिन काले के दादा ने सरकारी नौकरी से रिटायर होने के बाद शुरू करा था.

ऐसे करा था सचिन काले ने खुद का व्यवसाय शुरू

एक दिन सचिन काले ने अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के बारे में सोचना शुरू किया लेकिन यह मुश्किल था कि किस व्यवसाय को शुरू करा जाए. फिर ऐसे में सचिन काले को अपने दादाजी की एक बात याद आने लगी जो की हमेशा उनसे कहते थे कि इंसान किसी भी चीज के बिना रह सकता हैं मगर कोई भी इंसान खाना खाये बिना बिलकुल भी नहीं रह सकता फिर यहीं से ही सचिन काले ने खेती में करने के बारे में सोच लिया था और फिर सचिन काले ने वर्ष 2014 में खुद की कंपनी ‘इनोवेटिव एग्रीलाइफ सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड’ की शुरुवात करी.

सचिन काले की खेती करने से लेकर अभी तक के सफर के बारे में

सचिन काले ने अपने सभी सपने को पूरा करने का फैसला करा और नौकरी छोड़कर और विलासपुर अपने गाँव में वापिस आये जहाँ उनके पास 25 बीघा खेत था. फिर साल 2014 में सचिन काले ने खुद की ‘इनोवेटिव एग्रीलाइफ सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड’ नाम की एक कंपनी शुरू कर दी और खेती करने के लिए सचिन काले अपनी जमीन के साथ-साथ आस-पास के किसानों की जमीन भी किराए पर लेने लगे, जिसके लिए सचिन काले ने अपनी एफडी भी तुड़वा दी.

उन्होंने किसानों को अपने साथ जोड़ा और खेती के नए तरीकों की जानकारी दी और खेती के लिए बिलासपुर जिले के ही मजदूरों को काम पर रखा था. जिससे उन मजदूरों को भी काम की तलाश में अन्य जगहों पर बिलकुल नहीं जाना पड़ता है. सचिन काले ने शुरुवात में सबसे पहले अपने 25 बीघे वाले खेतों में सब्जी और धान की खेती करी थी जिससे सचिन काले को काफी ज्यादा फायदा हुआ.

इन सब कामो में सचिन काले की पत्नी कल्याणी भी उनका साथ देने लगी. फिर धीरे-धीरे उनका इस बिज़नेस का आईडिया चल निकला और आज के समय में उनकी कंपनी के साथ सैकड़ो किसान जुड़ चुके है जो अपनी सैकड़ो एकड़ जमीन पर सचिन काले के द्वारा बताये गये तरीको से खेती करते है. फिर धीरे-धीरे उनका यह बिजनेस का आइडिया बहुत ज्यादा सफल होने लगा.

आज के समय में सैकड़ों किसान सचिन काले की कंपनी से जुड़ चुके हैं जो की सचिन काले द्वारा बताई गई विधियों से ही अपनी सैकड़ों एकड़ जमीन पर खेती करते होते हैं. आज के समय में सचिन काले की कम्पनी का टर्नओवर लगभग 2 करोड़ सलाना से भी ज्यादा का है | यह सब उनकी कड़ी मेहनत, लगन और दूरदृष्टि की वजह से ही संभव हो पाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here