एक फैक्ट्री में मजदूरी करने वाला लड़का, रातो-रात बदली किस्मत; आज है 70 करोड़ रुपये का मालिक

0
514

यदि आप में कुछ ऐसा टैलेंट है जो आपको औरों से अलग बनाता है तो आप रातों-रात सोशल मीडिया पर स्टार बन सकते हैं. इसी तरह फैक्ट्री में काम करने वाला एक लड़का आज सोशल मीडिया पर स्टार बन गया है. आज के समय में उसके करोड़ों फॉलोअर्स हैं. इस लड़के का नाम है खाबी लेम. तो आइये जानते है खाबी लेम की सफलता की कहानी के बारे में.

बिलकुल ही साधारण परिवार में जन्में थे खैबी

खैबी का जन्म सेनेगल, यूरोप में हुआ था. खैबी के माता-पिता बहुत ही साधारण परिवार से थे और खैबी का शुरुआती जीवन भी कुछ इसी तरह बीता, वह एक फैक्ट्री में काम करते थे. एक बार उसके मालिक ने उसे इस कारखाने से निकाल भी दिया था, फिर उन्होंने टिकटॉक पर कॉमिक वीडियो बनाना शुरू कर दिया. सभी को उनका अलग अंदाज पसंद आया और धीरे-धीरे वह लोकप्रिय होने लगे. अब खैबी टिकटॉक मेगास्टार बन चुके है.

फैक्ट्री वर्कर से बन गए बड़े सेलिब्रेटी

खैबी की उम्र 21 साल है वे पहले एक फैक्ट्री में काम करते थे, मगर आज वह पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं. आज के समय में टिक टॉक में उनके 100 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. जो समय के साथ-साथ तेजी से बढ़ रहे है. इतने फॉलोअर्स आमतौर पर किसी फिल्मी स्टार या किसी बड़े खिलाड़ी के ही होते हैं, मगर खैबी ने एक आम आदमी होते हुए भी ये कमाल कर दिखाया है. लोग खैबी के कॉमिक वीडियो को इतना ज्यादा पसंद करते हैं कि लोग उन्हें फॉलो करे बिना जा ही नहीं पाते. इसके साथ ही इनका कंटेंट ऐसा होता है, जिसे लोग आसानी से अपनी जिंदगी से जोड़ सकते हैं.

अब आते है हर वीडियो पर करोड़ों व्यूज

आज के समय में खैबी के हर वीडियो को करोड़ों लोग देखते हैं. उनके वीडियो आपने इंस्टाग्राम या फेसबुक पर भी देखे होंगे. खाबी के फॉलोअर्स इतने हो गए हैं कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आते ही उनके वीडियो वायरल हो जाते हैं. यूके और यूरोप के अलावा, खैबी की अमेरिका और भारत में भी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग बन चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here