बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता कार्तिक आर्यन आज के समय में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले अभिनेताओं में से एक हैं. कार्तिक ने बॉलीवुड में 10 साल बिताए हैं. उन्होंने 2011 में फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से डेब्यू किया था.
और उसके बाद कार्तिक आर्यन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह सेल्फ मेड स्टार हैं और उन्होंने किसी गॉडफादर नहीं बल्कि अपने टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में जगह बनाई है.
अब 20 करोड़ लेते है फीस
कार्तिक आर्यन कभी एक विज्ञापन में काम करके 1500 रुपये कमाते थे और आज 30 साल के कार्तिक यंग जनरेशन के सबसे पसंदीदा सितारों में से एक बन चुके हैं. लॉकडाउन के दौरान कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म ‘धमाका’ की शूटिंग 10 दिनों में पूरी की. उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए 20 करोड़ रुपए चार्ज करे थे.
कार्तिक ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में अपने संघर्ष के बारे में बात करी थी. उन्होंने कहा था, ‘मैंने अपने माता-पिता को अपने सपनों के बारे में कभी भी नहीं बताया था. वे मेरा समर्थन नहीं कर सकते मन से हो या आर्थिक. ग्वालियर से मुंबई आना एक संघर्ष था. परिवार की नजर में मुंबई में पढ़ रहा था, जबकि असल में यहां संघर्ष कर रहा था.’
बहुत रिजेक्शन मिले, कोई कनेक्शन भी नहीं था
कार्तिक ने कहा, ‘शुरू से लेकर आज तक कई बार रिजेक्शन हुआ है. कोई कनेक्शन नहीं था. मैं भी एक बाहरी व्यक्ति था. मैं किसी को नहीं जानता था. मुझे ऑफर भी नहीं मिल रहे थे. सब कुछ खुद करना था मगर अब मुझे अपने संघर्ष पर गर्व है. आज मैं जो कुछ भी हूं, मैंने खुद बनाया है. किसी पर निर्भर नहीं रहा.’
सोशल मीडिया पर तलाश करते थे ऑडिशन
कार्तिक ने आगे कहा, ‘शुरुआत में फेसबुक गूगल पर ऑडिशन ढूंढता था. ढाई-तीन साल बाद ‘प्यार का पंचनामा’ मिली. कभी-कभी फिल्म के ऑडिशन का पता ही नहीं चलता था. मुझे जो पहला विज्ञापन मिला उसके लिए मुझे 1500 रुपये मिले थे.
यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी. ‘प्यार का पंचनामा’ के बाद फिर एक बहुत ही बुरा दौर आया. एक फिल्म फ्लॉप हो चुकी थी. उसके बाद अब मैं कुछ अच्छी फिल्में कर रहा हूं. मुझको मेरे सफर में सक्सेस से ज्यादा नाकामयाबी ने सिखाया है. मैं कभी नहीं सोचता कि अगर पिछली तीन फिल्में हिट हुईं तो अगली तीन भी हिट होंगी. यह निश्चित नहीं है.’