एक समय झुग्गी में रहता था परिवार, आज PM को देते है हेलीकाप्टर; आज है 9 लाख करोड़ रुपये मालिक

0
376

आज हम बात करने वाले है भारत के सबसे मशहूर बिजनेसमैन गौतम अडानी के बारे में, जो की तंग गलियों से निकलकर आज पूरी दुनिया में अपने नाम से पहचाने जाते हैं. तो फिर चलिए जानते हैं भारत के सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी के बारे में.

गौतम अडानी का परिवार रहता था चॉल में

24 जून 1962 को गौतम अडानी का जन्म हुआ था. गौतम अडानी गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले थे. गौतम अडानी के कुल छह भाई-बहन थे. अडानी का परिवार बहुत अमीर नहीं था इस वजह से वो अहमदाबाद के पोल इलाके की शेठ चॉल में रहते अपने परिवार वालो के साथ रहते थे.

जेब में सिर्फ 100 रुपये लेकर आए थे मुंबई

गौतम अडानी अपनी पढ़ाई बीच में छोड़कर और सिर्फ कुछ ही पैसे लेकर मुंबई में आ गए थे, उस समय गौतम अडानी महज 18 साल की उम्र के ही थे. गौतम अडानी फिर मुंबई में जाकर हिंद्रा ब्रदर्स में सिर्फ तीन सौ रुपये सैलरी पर नौकरी करने लगे. मगर गौतम अडानी इतने में ही बिलकुल भी नहीं मानने वाले थे फिर बहुत जल्दी ही गौतम अडानी ने सिर्फ 20 साल की उम्र में हीरे का ब्रोकरेज आउटफिट शुरू किया.

कंपनी को हुआ पहले ही साल में लाखों का फायदा

गौतम अडानी की किस्मत ने साथ दिया और इस कंपनी ने पहले ही साल लाखों का टर्नओवर करा, फिर भाई मनसुखलाल के कहने पर गौतम अडानी मुंबई छोड़कर अहमदाबाद में आ गए और वहा पर भाई की प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करने लगे. फिर गौतम अडानी ने पीवीसी इंपोर्ट का बिजनेस शुरू करा जो की सफल बिजनेस रहा.

सफलता पाने के लिए करी कड़ी मेहनत

गौतम अडानी की जब प्लास्टिक के बिजनेस से पूंजी इकट्ठा हो गई, तो फिर साल 1988 में गौतम अडानी ने अडानी एक्सपोर्ट लिमिटेड की नींव की शुरुवात कर दी. इस कंपनी ने बिजली और कृषि जिंसों के क्षेत्र में काम करना शुरू किया. धीरे-धीरे निर्यात का धंधा रफ्तार पकड़ता रहा, गौतम अडानी ने पोर्ट समेत कई कारोबारों में हाथ डाला तो हर जगह सफलता मिली.

आज बन चुके हैं इतने अरब के मालिक

अडानी ग्रुप का बिजनेस पूरी दुनिया में फैल चूका है. अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी आज के समय में 6.4 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं और गौतम अडानी अहमदाबाद के अरबपतियों में से एक हैं. आज अडानी ग्रुप देश की सबसे बड़ी एक्सपोर्ट कंपनियों में से एक बन चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here