अनिशा सिंह दिल्ली की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के एयर फ़ोर्स स्कूल से करी. उसके बाद अनिशा सिंह ने अमेरिका से पॉलिटिकल कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया. फिर वाशिंगटन विश्वविद्यालय से इंफार्मेशन सिस्टम में एमबीए किया.
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में अमेरिका के कैपिटल हिल में काम करा था. वहां वह एक ऐसे संगठन से जुड़ीं, जो महिलाओं को व्यवसाय शुरू करने के लिए धन इकट्ठा करने में मदद करती होती थी. फिर अनिशा सिंह ने किनिस (साफ्टवेयर) साल्यूशंस नाम की कंपनी की शुरआत कर दी. जो की 500 कंपनियों को डिजिटल कंटेंट देती होती थी.
अनिशा 2009 में वापिस आई भारत
फिर साल 2009 में वह भारत लौट आईं. फिर अनिशा सिंह ने Mydala.com वेबसाइट की शुरुआत अपने दो दोस्तों आशीष भटनागर और अर्जुन बसु के साथ करी. जो डेंटल केयर, जिम सैलून, कपड़े, रेस्टोरेंट से लेकर हर चीज पर बेस्ट डील्स और डिस्काउंट प्रदान करती है.
एक समय कारोबार बंद होने की कगार पर था
साल 2011 में Mydala के मोबाइल ऐप को लॉन्च करने से पहले, अनिशा की कंपनी आर्थिक रूप से कठिन दौर से गुज़री थी. साल 2011 में दो साल पहले शुरू हुआ उनका कारोबार बंद होने की कगार पर आ चूका था. वह समय उनके करियर और जीवन का सबसे कठिन दौर था. उस वक्त वह खुद को दोषी सीईओ मान रही थीं. फिर अनिशा ने साल 2010 में अपनी वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाने का निर्णेय लिया. जिसके लिए Mydala का पहला मोबाइल ऐप 2011 में लॉन्च करा गया था.
फिर अनिशा ने वोडाफोन के साथ डील करी और साल 2012 में मैसेज के जरिए मोबाइल कूपन देना शुरू कर दिया. जिसमें उन्हें काफी सफलता मिली. इसके बाद वह लगभग सभी टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ गईं.
आज है एक लाख से भी ज्यादा मर्चेंट पार्टनर
आज के समय में अनिशा की वेबसाइट के देश में करीब एक लाख मर्चेंट पार्टनर बन चुके हैं. उनकी वेबसाइट के उपयोगकर्ता भारत के 200 से अधिक शहरों के 200 मिलियन लोग हैं. उनको उनके स्टार्टअप के लिए साल 2016 जीटीवी वुमन अचीवर अवार्ड, ई-कॉमर्स एंटरप्रेन्योर अवार्ड, से सम्मानित किया गया है. Mydala.com डेंटल केयर, कपड़े, रेस्टोरेंट, जिम सैलून से लेकर हर चीज पर बेस्ट डील और डिस्काउंट के साथ छूट प्रदान करती है.