कोलकाता में रहने वाली ईशानी सरकार को साल 2016 में उनकी एक दोस्त ने ड्रीमकैचर गिफ्ट करा था. आर्ट और क्राफ्ट की बहुत ही ज्यादा शौकीन ईशानी को यह बहुत ही ज्यादा पसंद आया कि वह इस तरह के और क्राफ्ट खरीदने के लिए बाजार में पहुंच चली गई.
लेकिन अफसोस, उन्हें ऐसे ड्रीमकैचर बहुत कम जगहों पर मिले और मिले भी तो बहुत महंगे थे. इसके बाद जब ईशानी घर पर लौटीं तो फिर उन्होंने घर पर पड़ी हुई कुछ चीजों से खुद ही इसे बनाना शुरू कर दिया.
धीरे-धीरे उसने इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए बनाना शुरू कर दिया. यदि सोशल मीडिया के इस युग में अगर आपके पास हुनर है, तो जल्दी ही आप अपने काम को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आसानी से पहुंचा सकते हैं. और यही ईशानी ने करा. अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों ने उनके बने ड्रीमकैचर को पसंद करना शुरू कर दिया और उन्हें ऑर्डर भी मिलने लगे.
हालांकि, ईशानी के परिवार को लगा था कि आर्ट और क्राफ्ट सिर्फ हॉबी हो सकती हैं कोई काम नहीं. मगर साल 2020 में ईशानी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के साथ ही अपने बिजनेस को एक नई पहचान दी और घरवालों को बता दिया कि वह अब इस सेक्टर में ही आगे बढ़ेंगी.
ईशानी ने अपने बिजनेस का नाम ‘द बोहीमीअन स्टोर’ रखा है. शुरुआत में इंस्टाग्राम के जरिए ईशानी को अमेज़न और कई ऑनलाइन कंपनी के साथ मिलकर काम करने का मौका मिला. ईशानी का काम भी तेजी से बढ़ा और कमाई भी बढ़ी, उनको अब विदेशों से भी काफी ऑर्डर मिलते हैं. ईशानी ने 10 और महिलाओं को यह काम सिखाया है और उनको रोजगार भी दिया.
ईशानी का कहना है कि उन्हें हर दिन करीब 100 ऑर्डर मिल जाते हैं. अभी ईशानी ड्रीमकैचर के साथ बहुत से दूसरे हैंडमेड होम डेकॉर को भी बनाती होती हैं और हर महीने में लगभग सात से आठ लाख का टर्नओवर भी कमा रही हैं. इवेंट प्लानर, होटल और कैफे बिजनेस से जुड़े हुए लोग ईशानी के इन प्रोडक्ट को खरीदते होते हैं.
ईशानी जल्द ही एक बोहो कैफे से भी जुड़ेगी, जहां से वह सीधे अपने उत्पाद बेच सकेगी. ईशानी अब अपने इस स्टोर को देश का सबसे मशहूर हैंडमेड होम डेकॉर स्टोर बनाना चाहती हैं.