आज हम आपको एक ऐसे एंटरप्रेन्योर की कहानी बताने जा रहे हैं जिसका सपना एक रिसॉर्ट खोलने का था. लेकिन इस फील्ड में नए होने के कारण उन्होंने सबसे पहले लुधियाना के एक ढाबे से अपना बिजनेस शुरू किया. आज वही शख्स हिमाचल प्रदेश में आलीशान रिसॉर्ट चला रहा है. हम बात कर रहे है अंकुश कक्कड़ की. वह वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में ट्रीओइस रिज़ॉर्ट चला रहे हैं.
अंकुश कहते है “हमने बचपन से संघर्ष देखा है. मेरे पिता शॉल की दुकान चलाते हैं. बचपन में मैं पढ़ाई के साथ-साथ अपने पिता के काम में मदद करता था. स्कूल की पढ़ाई खत्म होने के बाद मैं दुकान पर काम करता था. लेकिन जब मैं 12वीं में गया तो मुझे एहसास हुआ कि मुझे अपने पिता की दुकान को आगे बढ़ाना है. उसे आर्थिक रूप से बहुत ज्यादा मजबूत बनाना है.
12वीं के बाद अंकुश ने बिजनेस स्किल की ट्रेनिंग लेने का सोचा फिर इस प्रशिक्षण के पूरा हो जाने के बाद वर्ष 2000 में अंकुश ने अपने पिता के साथ लुधियाना बस स्टैंड के पास एक ढाबा खोल लिया. अंकुश कक्कड़ का यह ढाबा बहुत जल्द ही बहुत लोकप्रिय हो चूका था और अंकुश कक्कड़ की बिक्री भी बढ़ने लगी. फिर कुछ समय बाद उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत हुई, फिर अंकुश कक्कड़ ने लुधियाना में 42 बेड का होटल भी खरीदा.
अंकुश का कहना है कि सफलता उन्हें मिलती है जो कड़ी मेहनत करते हैं और आशा रखते हैं. उसी तरह अंकुश ने पूरी मेहनत और लगन से अपने सपने को साकार करने की ठानी. अंकुश ने हिमाचल प्रदेश के बद्दी में वर्ष 2020 में 33000 वर्ग यार्ड में अपना पहला रिसॉर्ट खोल लिया इस रिसॉर्ट का नाम है – ट्रीओइस रिज़ॉर्ट.
अंकुश कहते हैं, “लुधियाना में अपने ढाबे और होटल व्यवसाय से मैंने जो कुछ भी कमाया, मैंने सब कुछ रिसॉर्ट में निवेश कर दिया. मैंने इसमें 3 करोड़ रुपये का निवेश किया है.”
मार्च 2021 तक ट्रीओइस रिज़ॉर्ट का टर्नओवर 1.2 करोड़ रुपये तक पहुँच गया और रिज़ॉर्ट ने 13.4 लाख रुपये का मुनाफा भी कमाया.