कड़ी मेहनत कर हासिल की कामयाबी, सफल एक्टर के साथ-साथ आज बन चुके है 110 करोड़ संपत्ति के मालिक

0
668

विवेक ओबेरॉय आज बॉलीवुड में एक बड़ा नाम बन चूका हैं. अभिनेता विवेक ने अपने करियर में बहुत बार उतार-चढ़ाव देखे हैं. विवेक ओबेरॉय के पिता सुरेश ओबेरॉय भी बॉलीवुड में एक मशहूर अभिनेता रह चुके हैं. मगर विवेक ने अपने पुरे फिल्मी करियर के लिए कभी भी अपने पिता का हाथ नहीं पकड़ा और अपने ही अंदाज से फिल्मों में काम करने लगे.

विवेक ओबेरॉय जीवनी

3 सितंबर 1976 को हैदराबाद में विवेक का जन्म हुआ. विवेक ओबेरॉय की पत्नी का नाम पप्रियंका अल्वा है, वह कर्नाटक के पूर्व नेता जीवराज अल्वा की बेटी हैं. यह कपल अब मुंबई में रहता है. बता दें, प्रियंका लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. इस कपल के दो बच्चे हैं. उनके बेटे का नाम विवान है, और बेटी का नाम अमिया है.

इस तरह करी थी करियर की शुरुआत

विवेक ने अपने इस फिल्मी करियर की शुरुआत राम गोपाल वर्मा की मशहूर फिल्म कंपनी से करी थी. यह फिल्म वर्ष 2002 में रिलीज करी गई थी. जिसे दर्शकों ने भी बहुत पसंद करा था. इस फिल्म के लिए विवेक को बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. जिसके बाद अभिनेता ने बहुत सी बेहतरीन फिल्मों में काम करा, जिसमें ‘दम’, ‘साथिया’, ‘युवा’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं.

अब करोड़ों की संपत्ति के है मालिक

एक रिपोर्ट के मुताबिक, विवेक की कुल संपत्ति 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक की है, जो कि भारत में करीब 110 करोड़ होती है. विवेक ने अपना पैसा कई बड़ी जगहों पर निवेश करा हुआ है. जहां उनका अपना प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम ‘ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट’ है.

इसके अलावा विवेक ने अपना पैसा रियल एस्टेट में भी लगाया हुआ है. जहां उनकी एक कंपनी का नाम कर्म इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड है. जहां वे इस पूरे प्रोजेक्ट को खुद चलाते हैं. उनकी इस कंपनी की साईट महाराष्ट्र के शाहपुर में है. बता दें, विवेक एक फिल्म में काम करने के लिए 4 से 5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.

विवेक ओबेरॉय बहुत सारे सामाजिक कार्य भी करते हैं

फिल्मों के अलावा, अभिनेता कई सामाजिक कार्य एनजीओ से भी जुड़े हुए हैं. जिसके साथ मिलकर वह लगातार गरीब और बीमार बच्चों के लिए काफी काम करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here