साउथ फिल्मों के मशहूर सुपरस्टार सूर्या फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े होने के बावजूद भी अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए बहुत मेहनत करी. वे तमिल के मशहूर अभिनेता शिवकुमार के बेटे हैं मगर सूर्या ने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई और सूर्या ने इसके लिए दिन-रात मेहनत भी करी है. सूर्या को शुरुआत में फिल्मों में कोई खास दिलचस्पी नहीं थी, जिसके चलते उन्होंने एक कपड़े की फैक्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था.
कभी 1 हजार रुपये की सैलेरी पर काम करते थे सूर्या
जब सूर्या फैक्ट्री में काम करते होते थे तब उन्होंने अपनी पहचान छिपाकर रखी कि वह अभिनेता शिवकुमार के बेटे हैं. उन्होंने लगभग 8 महीने तक एक कपड़ा कारखाने में काम करा. सूर्या को फैक्ट्री में काम के लिए हर महीने 1 हजार रुपये मिलते होते थे.
सूर्या को 20 साल की उम्र में फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला था. 1995 में, उन्हें फिल्म ‘असाई’ में मुख्य भूमिका की पेशकश की गई थी. मगर सूर्या को फिल्मों में कोई खास दिलचस्पी नहीं थी, जिसके चलते उन्होंने यह ऑफर पूरी तरह से ही ठुकरा दिया था. लगभग दो साल बाद उन्हें निर्देशक वसंत की फिल्म ‘नेररुक्कू नेर’ (1997) मिली. इस फिल्म के प्रोड्यूसर मणिरत्नम थे. वे इस फिल्म के लिए मना नहीं कर पाए और सूर्या ने साउथ की इंडस्ट्री में डेब्यू करा.
शुरुआत में आई कई मुश्किलें
सूर्या ने साउथ फिल्मों में सुपरस्टार बनने के लिए दिन-रात मेहनत करी और एक लंबा सफर भी तय करा. एक इंटरव्यू में सूर्या ने बताया कि, ‘शुरुआती दिनों में मुझे बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. आत्मविश्वास की कमी, फाइटिंग और डांस अच्छी तरह से न आने की वजह से फिल्मों में सीन के दौरान परेशानी होती थी. उस समय मेरे मेंटर रघुवरन ने सहायता करी और बताया कि कैसे में अपने पिता से एक अलग पहचान बना सकता हूँ.’
अभिनेता की कई फिल्में हैं ब्लॉकबस्टर
फिल्म ‘नंदा’ (2001) सूर्या के करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी. इस फिल्म के लिए उन्हें तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का भी पुरस्कार मिला था. साल 2010 में उन्होंने फिल्म ‘रक्त चरित्र’ में काम भी करा था.
वैसे तो सूर्या की बहुत सी फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं मगर उनकी फिल्म ‘अयान’, ‘नंदा’, ‘पिथमगन’, आयथा एजुथू और ’24 मूवी’ को सबसे ज्यादा पसंद करी जाने वाली फिल्मे है. सूर्या की इन फिल्मों ने दुनिया भर में बहुत नाम भी कमाया है. उन्हें फिल्म के लिए बेस्ट न्यूकमर का स्क्रीन पुरस्कार भी मिला था. आज के समय में सूर्या साउथ सिनेमा के हाईएस्ट पेड स्टार्स में से एक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो एक फिल्म के लिए लगभग 20-25 करोड़ रुपए चार्ज करते होते हैं.