हिंदी फिल्म उद्योग में कुछ चुनिंदा अभिनेता ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है उन लोगों में से एक हैं मनोज बाजपेयी. उन्होंने थिएटर से टीवी और टीवी से लेकर फिल्मों तक का बहुत लंबा सफर तय करा है. मनोज बाजपेयी उन अश्वेत अभिनेताओं में से एक हैं जो एक छोटी सी जगह से उठकर आए है और अपनी काबिलियत के दम पर बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है. मनोज अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं.
संघर्ष के दिनों में
बिहार के चंपारण के पास एक छोटे से गाँव में मनोज बाजपेयी का जन्म हुआ था. मनोज का जन्म एक किसान परिवार में हुआ था जहाँ उनके पिता खेती करते थे और माँ घर की देखभाल करती थीं. वह 5 भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर आते है एनएसडी के बाद जब वे लगातार दिल्ली में काम के लिए संघर्ष कर रहे थे, उस समय वह अपनी बहन को दो रुपये का सिक्का देकर बस में बैठा देते होते थे और खुद चलकर अपने थिएटर ग्रुप में जाते थे.
कभी सुसाइड करने की करी थी कोशिश
बचपन से ही मनोज बाजपेयी को थिएटर में दिलचस्पी थी दिल्ली में एनएसडी की पढ़ाई से लेकर स्ट्रगल तक उन्होंने घर से एक भी पैसा नहीं लिया. मनोज बाजपेयी को एनएसडी ने 4 बार रिजेक्ट कर दिया था. इसके बाद मनोज ने आत्महत्या करने का भी मन बना लिया था. मगर बाद में दोस्तों के समझने के बाद मनोज ने नुक्कड़ नाटकों में अभिनय करना जारी रखा. इसके साथ ही उन्होंने थिएटर भी करना शुरू कर दिया. उन्होंने एक मिनट की फिल्म ‘द्रोहकाल’ (1994) से एक अभिनेता के रूप में अपनी शुरुआत करी थी.
बैंडिट क्वीन से करा था बॉलीवुड में डेब्यू
साल 1994 में उन्हें बैंडिट क्वीन जैसी यादगार फिल्म में भी काम मिला. मगर ये सभी फिल्में उन्हें कुछ खास फायदा बिलकुल भी नहीं दे पाईं. लगभग 4 साल की कड़ी मेहनत के बाद साल 1998 में उनके जीवन में ‘सत्य’ आई. इस फिल्म में गैंगस्टर भीकू मत्रे के रोल में मनोज बाजपेयी ने दिखाया कि वह कितने दमदार हैं.
शॉर्ट फ़िल्मों से भी कमाया खूब नाम
मनोज बाजपेयी ने बहुत यादगार और शानदार शॉर्ट फिल्मों में भी काम करा है. इस शॉर्ट फिल्म ‘कीर्ति’ में राधिका आप्टे और नेहा शर्मा के साथ मनोज बाजपेयी नजर आ चुके हैं. वैसे उनकी ये शॉर्ट फिल्म बहुत विवादों में रही थी. इसके बावजूद भी लोगों ने इस शार्ट फिल्म को खूब पसंद करा. रवीना टंडन और मनोज बाजपेयी पर फिल्माई गई शॉर्ट फिल्म ‘जय हिंद’ को भी लोगों ने खूब पसंद किया. वे शॉर्ट फिल्मों से भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं. आज मनोज फिल्मों से करोड़ो रुपय भी कमा रहे है. वे एक फिल्म में काम करने का लाखो रुपय चार्ज करते है.