कभी काम न मिलने के कारण छोड़ना चाही दुनिया, महेनत कर फिल्मों में काम कर बने 282 करोड़ के मालिक

0
506

बॉलीवुड में सफलता हासिल कर चुके अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को कामयाबी हासिल करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी. संघर्ष भी बहुत तरह के होते हैं, मगर जब आपके पास सोने की जगह तक नहीं होती, खाने के लिए रोटी भी नहीं होती है, तो फिर इसे सबसे बदतर हालत कहते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ था अभिनेता मिथुन के साथ. उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष का वर्णन करते हुए कहा कि कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए, मेहनत करते रहना चाहिए, सफलता जरूर मिलती है, मगर वह कभी नहीं करे जो मैं करने के बारे में सोचता होता था.

कभी करने वाले थे आत्महत्या

दरअसल, फिल्मों में हीरो बनने का सपना देख मिथुन चक्रवर्ती जब मुंबई शहर पहुंचे तो फिर उनकी शक्ल के अलावा उनकी आर्थिक स्थिति भी काफी खराब थी. मीडिया को दिए इंटरव्यू में मिथुन ने बताया कि ‘बहुत बार उनके साथ ऐसा हुआ कि उन्हें कभी बगीचे में सोना पड़ा तो कभी हॉस्टल के बाहर. मेरे एक दोस्त ने मुझे जिमखाना क्लब की मेंबरशिप दिलवाई ताकि मैं सुबह उठकर बाथरूम का इस्तेमाल कर सकूं.

सुबह फ्रेश होने के बाद ही मैं काम ढूढ़ने के लिए चला जाता था. ऐसे शुरुआत होती थी मेरे दिन की, इसके अलावा मुझको यह भी पता नहीं होता था की खाना कहां से मिलेगा. एक बार तो लगा कि मैं कुछ नहीं कर पाऊंगा और आत्महत्या कर लूंगा. हालांकि, युवाओं को इस तरह की सोच न रखने की नसीहत देते हुए मिथुन कहते हैं कि मुश्किल समय होता है, लेकिन हिम्मत रखोगे तो दूर हो जाता है’.

इस तरह मिली थी पहली फिल्म

1975-76 के दौर के संघर्ष के बारे में मिथुन ने कहा कि ‘मैं अपने रंग टोन को लेकर जटिल था, मगर मुझे पता था कि मैं अच्छा डांस कर सकता हूं और अच्छी फाइटिंग, मार्शल आर्ट भी कर सकता हूं. मैंने हमेशा सोचा कि मुझे कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे किसी का ध्यान मेरे रंग पर बिलकुल भी न जाए और हुआ कुछ यूँ कि मृणाल सेन ने मुझे फिल्म ‘मृगया’ में ब्रेक दिया और वो था ट्राइबल हीरो का, जो मेरे लिए पूरी तरह से उपयुक्त था. इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. फिर इसके बाद मुझे फिल्में मिलने लगीं, रंग के बावजूद लोगों को मेरा डांसिंग स्टाइल और एक्शन पसंद आया. धीरे-धीरे समय के साथ बहुत सारे बदलाव हुए और मैं कह सकता हूं कि मैंने बिना किसी गॉडफादर के सफलता हासिल करी है.’

डांसिंग स्टार मिथुन चक्रवर्ती ने ‘डिस्को डांसर’ में स्ट्रीट डांसर जिमी की भूमिका निभाकर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करी. मिथुन ने हिंदी के अलावा ओड़िया, बांगला और भोजपुरी फिल्मों में भी काम करा है. जीरो से हीरो तक पहुंचे इस असली अभिनेता की कहानी बहुत ही प्रेरक है. मोनार्क ग्रुप के मालिक मिथुन एक्टिंग के अलावा हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में भी कामयाब हैं.

अब 282 करोड़ रुपये के है मालिक

मिथुन चक्रवर्ती की कुल संपत्ति 38 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. जो भारतीय रुपए में लगभग 282 करोड़ रुपये है. वे अभी भी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. मिथुन चक्रवर्ती भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सिनेमा के ग्रैंड मास्टर हैं और मिथुन चक्रवर्ती ने सम्मान के साथ बहुत पैसा भी कमाया है. उनकी संपत्ति में घर और कार शामिल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here