कभी किताबें बेचकर चलाता था घर, मेहनत की; आज है 100 लाख करोड़ की कंपनी का मालिक

0
524

जेफ बेजोस को आज के समय में हर कोई जानता है. जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं. वह अमेज़न इंक के सीईओ हैं. अमेजन एक ई-कॉमर्स साइट है. जो कि आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली साइट बन चुकी है. लेकिन जेफ बेजोस के लिए इस मुकाम तक पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं था. तो आइए जानते हैं जेफ बेजोस की सफलता की कहानी के बारे में.

वर्ष 1994 में शुरुआत करी थी कंपनी
जेफ बेजोस अपनी नौकरी छोड़कर अमेज़न की शुरुआत करने के बारे में सोच रहे थे, जेफ बेजोस ने जुलाई 1994 में अपनी कंपनी की स्थापना करी और साल 1995 में इसकी शुरुआत कर दी. पहले बेजोस इसका नाम केडेब्रा डॉट कॉम रखना चाहते थे, मगर करीब 3 महीने बाद उन्होंने इसका नाम बदलकर अमेजन डॉट कॉम कर दिया.

माता-पिता से लिए थे पैसे उधार
अमेजन कंपनी की शुरुआत गैरेज में हुई थी वो भी सिर्फ 3 कंप्यूटर से ऑनलाइन बिक्री करने का सॉफ्टवेयर भी बेजोस ने खुद ही बनाया था. उनके माता-पिता ने तीन लाख डॉलर की शुरुआती पूंजी लगाई. कंपनी की स्थापना के समय, उनके पिता ने उनसे पहला सवाल पूछा, ‘इंटरनेट क्या है’, जिस पर उनकी मां ने उत्तर दिया कि ‘हमने जेफ पर दांव लगाया है, इंटरनेट पर नहीं.

शुरुआत में बेचा करते थे बुक
16 जुलाई 1995 की तारिख को जेफ बेजोस ने अपनी वेबसाइट पर किताब की बिक्री शुरू की. पहले ही महीने में अमेजन ने अमेरिका के 50 राज्यों और 45 अन्य देशों में किताबें बेचीं, मगर ऐसा करने उनके लिए आसान बिलकुल भी नहीं था. उन्हें जमीन पर घुटने टेककर किताबें पैक करनी पड़ती थी और यहां तक कि उन्हें पार्सल पहुंचाने के लिए भी खुद जाना पड़ता था. बेजोस की मेहनत रंग लाई और सितंबर 1995 तक वे हर हफ्ते 20,000 डॉलर की बिक्री करने लगे.

साल 2007 में आया बड़ा मोड़
कंपनी ने नवंबर 2007 में एक बहुत ही महत्वपूर्ण मोड़ लिया, जब अमेज़ॅन ने अमेजन किन्डल ई-बुक रीडर लॉन्च करी. जिससे किताब को तुरंत डाउनलोड करके पढ़ा जा सके. इससे कंपनी को भारी मुनाफा हुआ. इससे एक तरफ किंडल की बिक्री बढ़ी तो दूसरी किंडल फॉर्मेट में पढ़ी जाने वाली किताबों की बिक्री भी बढ़ी. यह सभी ग्राहकों के लिए बहुत ही ज्यादा सुविधाजनक था क्योंकि उन्हें अब पुस्तक के आने का इंतजार नहीं करना पड़ता था और उनकी पसंद की किताब मिनटों में उनके पास आ जाती थी.

आज है 8.29 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा की संपत्ति
यदि आप दूरदर्शी सोच रखते हैं और जीवन में बड़े फैसले लेने से नहीं चूकते तो फिर आप भी एक सफल बिजनेसमैन बन सकते हैं. दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन डॉटकॉम के सीईओ जेफ बेजोस इन्हीं बातों का पालन करते हुए ही आगे बढ़े हैं. आपको बता दें बेजोस के पास 8.29 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा की संपत्ति है. जबकि उनकी कंपनी अमेजन की वैल्यू 66.32 लाख करोड़ रुपये है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here