कभी गरीबी के चलते बेचना पड़ा था अपना घर, अपने हुनर से आज है 21 लाख करोड़ रुपये के मालिक

0
701

हर इंसान अपनी जिंदगी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बहुत ही ज्यादा मेहनत करता है मगर जब मेहनत में जूनून हो और कोई नए आईडिया के साथ आगे चले है वे इंसान पूरी दुनियां को ही अचंभित कर देता है.

इस लिस्ट में एक ऐसे व्यक्ति का भी नाम आता है जो कि स्पेसएक्स, पेपल, और टेस्ला मोटर्स जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों के फाउंडर है और वो नाम इलॉन मस्क ये एक ऐसे व्यक्ति है जिनकी जिन्दगी सभी युवाओ के लिए प्रेरणादायक और मार्गदर्शक है.

इलॉन मस्क की शुरुआती जिन्दगी

28 जून, 1971 की तारीख को दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में इलॉन मस्क का जन्म हुआ था. वह तीनों भाई बहनो में सबसे बड़े है. उनके पिता का नाम एरोल मस्क है वे एक ब्रिटिश मूल के दक्षिण अफ्रीकी थे जो की एक इंजीनियर थे. इलॉन मस्क ने अपना बचपन दक्षिण अफ्रीका में बिताया था और लगभग 9 साल की उम्र में ही, इलॉन मस्क को अपना पहला पर्सनल कंप्यूटर मिला था.

छोटी सी ही उम्र में इलॉन मस्क को प्रोग्रामिंग में काफी ज्यादा दिलचस्पी होने लगी और फिर इलॉन मस्क ने प्रोग्रामिंग को सिखने के लिए दिन रत मेहनत करने लगे. सिर्फ 12 साल की उम्र में ही इलॉन मस्क ने अपनी पहली कम्प्यूटर गेम ब्लास्टर को बना दिया और फिर इस गेम को बेच कर इलॉन मस्क ने लगभग 500 डॉलर की कमाई कर ली थी.

जिस तरह हर सफल व्यक्ति की जिन्दगी में बहुत सी ऐसी घटनाएँ होती है जो की भविष्य में उसके लिए मिल का पत्थर साबित हो जाती है, ऐसे ही कई घटनाएँ इलॉन मस्क के जीवन में भी हुई थी जिसके बाद इलॉन मस्क को सफलता की दिशा प्राप्त हुई.

17 वर्ष की उम्र में इलॉन मस्क ने अपना घर छोड़ दिया था यह निर्णय उनके लिए सबसे पहली घटना थी. और प्रिटोरिया के एक माध्यमिक विद्यालय से स्नातक हो जाने के बाद ही, इलॉन मस्क ने अपने माता-पिता के किसी भी तरह के समर्थन के बिना ही अपना घर को छोड़ देने का फैसला कर लिया और संयुक्त राज्य अमेरिका में चले जाने का फैसला कर लिया हालांकि, वे तुरंत तो संयुक्त राज्य अमेरिका में बिलकुल भी नहीं जा सके थे.

साल 1989 में इलॉन मस्क अपने रिश्तेदारों के पास कनाडा में रहने के लिए चले गए थे फिर इलॉन मस्क ने वहा पर कनाडा की नागरिकता ले ली और फिर उसके बाद, इलॉन मस्क मॉन्ट्रियल में गए. पैसो की कमी होने की वजह से उन्होंने कम काफी वेतन पर भी काम करना शुरू कर दिया. 19 साल की उम्र में, इलॉन मस्क ने किंग्स्टन, ओन्टेरियो में क्वींस यूनिवर्सिटी में प्रवेश कर लिया था.

इलॉन मस्क ने लगभग दो साल ओन्टारियो में अध्ययन करा था और फिर अंत में इलॉन मस्क का एक सपना सच हो गया. साल 1992 में, वे संयुक्त राज्य में स्थानांतरित हो गये थे. फिर उसके बाद इलॉन मस्क की ज़िंदगी में एक समय ऐसा भी था उन्हें किशोर अवस्था में काफी डिप्रेशन से जूझना शुरू कर दिया था. और फिर तब इलॉन मस्क ने दार्शनिक और धार्मिक साहित्य को बिलकुल ही सक्रिय रूप से समझना शुरू कर दिया था

SpaceX

PayPal की सफलता के बाद इलॉन मस्क का अगला पड़ाव अंतरिक्ष था. हालाकिं इसके बारे इलॉन मस्क के पास किसी भी तरह की फॉर्मल एजुकेशन नहीं थी मगर उन्होंने अपनी लगन और मेहनत के जरिये इसका ज्ञान भी लेना करना शुरू कर दिया था. इलॉन मस्क ने SpaceX/स्पेसएक्स नाम की कंपनी की स्थापना करी, जिसमें की इलॉन मस्क का टार्गेट कमर्शियल स्पेस ट्रेवल के लिए अंतरिक्ष यान का निर्माण करना ही था और मंगल ग्रह पर मानव बस्ती की स्थापना कर देना था. इलॉन मस्क की यह कंपनी भी काफी सफल रही.

Tesla Motors

साल 2003 में इंजिनियर मार्टिन एबरहार्ड और मार्क टेरपिंग ने टेस्ला मोटर्स की स्थापना करी थी. शुरुआत से ही इस कंपनी ने खुद को इलेक्ट्रिक वाहनों के पहले ही सीरियल के निर्माता के रूप में स्थापित करा था. इलॉन मस्क ने इन आकांक्षाओं का बहुत ज्यादा समर्थन करा था.

इलॉन मस्क साल 2004 में इस प्रोजेक्ट में आ गए थे और फिर उन्होंने इस प्रोजेक्ट में लगभग $ 70 मिलियन का निवेश कर दिया था. फिर इलॉन मस्क को बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर का चेयरमैंन बना दिया गया था.

आज के समय में इलॉन मस्क सबसे सफल व्यक्तियों में से एक हैं. और लगभग 212 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ इलॉन मस्क पूरी दुनिया के सबसे ज्यादा धनी व्यक्ति बन चुके हैं. बहुत से लोगों को यह भी उम्मीद है कि इलॉन मस्क कुछ सालों में ही पहले खरबपति होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here