कभी गरीबी में बिताया था बचपन, अपनी पसंद का किया काम, आज है 24 करोड़ रुपये के मालिक

0
1365

बॉलीवुड के मशहूर और सबसे ज्यादा पसंद करे जाने वाले कोरियोग्राफर में से एक है टेरेंस लुईस. कई फिल्मों के अलावा, टेरेंस लुईस ने अपने करियर में स्टेज शो, इंटरनेशनल स्टेज शो, भारतीय शो के साथ-साथ कई म्यूजिक वीडियो को कोरियोग्राफ करा हुआ है. टेरेंस लुईस उन लोगों की सूची में आते हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिला हुआ है. टेरेंस के लिए यह मुकाम हासिल करना आसान बिलकुल भी नहीं था उन्होंने दिन-रात कड़ी मेहनत करके यह मुकाम हासिल करा है.

टेरेंस को डांस करने का बहुत शौक है. उन्होंने एल्विन ऐली अमेरिकन डांस थिएटर से जैज, बैले और कंटेंपरी डांस की बारीकियां सीखीं. इसके साथ ही टेरेंस ने न्यूयॉर्क के मार्था ग्राहम सेंटर ऑफ कंटेम्पररी डांस से ट्रेनिंग भी ली. उन्होंने खुद को एक कोरियोग्राफर और डांसर के रूप में स्थापित किया.

जिंदगी में करा बहुत संघर्ष
टेरेंस ने अपनी एक कंपनी भी खोली हुई है. जो पूरी फिल्म इंडस्ट्री में एक बहुत ही लोकप्रिय उद्योग कंपनी है. यह कंपनी मुख्य रूप से लोगों को डांस की ट्रेनिंग देती होती है. टेरेंस की कंपनी का नाम ‘टेरेस लुईस कंटेंपरेरी डांस कंपनी’ है. वह डांस में इतने पारंगत हैं कि उन्हें ‘डांस वेब यूरोप’ की स्कॉलरशिप भी मिली है. वह इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय हैं.

इस तरह हुए मशहूर
फिल्म इंडस्ट्री में टेरेंस को बड़ा ब्रेक मिला है. उन्होंने बॉलीवुड में कई गानों को कोरियोग्राफ किया है. उनकी हिंदी फिल्मों के गानों की बात करें तो टेरेंस ने सबसे बड़ा ब्रेक आमिर खान की फिल्म लगान से मिला था. इस फिल्म से टेरेंस बहुत मशहूर हुए थे और फिर बाद में उन्हें नाच, आयशा इसी लाइफ में, झंकार, बीट्स, व्हाट्स योर राशि जैसी बेहतरीन फिल्मों में कोरियोग्राफी करने का मौका मिला. तभी से उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना सिक्का जमा लिया. आज वे अपने इस टैलेंट के दम पर करोड़ों रुपय कमा रहे है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here