कभी जूते बेचकर चलाते थे घर, एकदम से बदली किस्मत; आज है करोड़ो की संपत्ति के मालिक

0
2300

अपनी उपलब्धियों के दम पर बिहार से मुंबई और बॉलीवुड से हॉलीवुड तक जाना कोई आसान काम नहीं है. लेकिन बिहार राज्य के दरभंगा जिले के रहने वाले जमील शाह ने अपने सपने को साकार कर दिया.

बॉलीवुड के आमिर खान, ऋतिक रोशन, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी से लेकर क्रिकेटर विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और हॉलीवुड की ऑस्ट्रेलियाई सिंगर काइली मिनोग ने जमील के कपड़े पहने हैं. जिनके जूते ये सभी सुपरस्टार पहनते हैं, उनके पास खुद कभी भी पहनने के लिए जूते नहीं थे.

इस तरह शुरू हुआ जमील का सफर-
जमील शाह बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले हैं. 1998 में महज 12 साल की उम्र में रोजगार की तलाश में सपनों के शहर मुंबई पहुंचे. लेकिन नौकरी पाना इतना आसान नहीं था. लोकल ट्रेनों में पर्स बेचने से लेकर जमील ने जो कुछ भी किया. इसके बाद वह एक जूता फैक्ट्री में काम करने लगा. जमील शाह की कहानी एक छोटी जूता फैक्ट्री से शुरू हुई और इस मुकाम तक पहुंचने के बाद उन्हें एक लेदर कंपनी में शिल्पकार की नौकरी मिल गई.

डांस के शौक की वजह से डांसर के लिए जूते बनवाए गए
जमील को डांस करने का बहुत शौक है. जमील ने काम के साथ-साथ डांस क्लासेज भी ज्वाइन की. लेकिन जमील के पास महंगे डांसिंग शूज खरीदने के पैसे नहीं थे. जमील के कोरियोग्राफर संदीप सोपारकर ने जमील को सलाह दी कि अगर आपको लेदर पसंद है तो अपने जूते खुद बनाएं.

जमील ने तब नृत्य प्रदर्शन के लिए शानदार जूते बनाए. जमील ने अपने लिए जो जूते बनाए थे, उन्हें भी उनके डांसिंग क्लास के दोस्तों ने पसंद किया था. बाद में उनकी क्लास के डांस स्टूडेंट्स ने उनकी जोड़ी बना ली. यहीं से शुरू हुआ कामयाबी का सफर. आज ममली कारागीर से जमील शू प्रोड्यूसर तक.

‘शाह शूज’ नाम दिया गया है. जमील के जूते आज ब्रांड नाम से बिकते हैं. जमील को यह बात याद आ गई कि वह महंगे जूते नहीं खरीद सकता था और उसने जो जूते बनाए थे उनकी कीमत 2 हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दी. जमील के बनाए जूतों पर हर कोई चार से पांच घंटे तक डांस कर सकता है. जमील का कहना है कि वह बाजार में अपनी कंपनी के जूते बेहद किफायती दामों में उपलब्ध कराते हैं. ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने जमील से हाई हील्स वाले डांस शूज खरीदे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here