कभी दीये की रोशनी में करते थे पढ़ाई, आज बन चुके है 1 लाख करोड़ रुपये के मालिक

0
694

आज हम बात करने जा रहे हैं जय चौधरी की. आपको बता दे जय क्लाउड सिक्योरिटी कंपनी ज़ी स्केलर के सीईओ हैं. जय चौधरी की संपत्ति 1 लाख 21 हजार 6 सौ करोड़ के करीब है. हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गांव में जन्म लेना और इतनी बड़ी कंपनी बनाना एक असाधारण काम है.

4 किलोमीटर दूर चलकर स्कूल जाना पड़ता था
साल 1959 में हिमाचल प्रदेश के ऊना के पनोह गांव के किसान भगत सिंह चौधरी के घर जगतार सिंह का जन्म हुआ. जगतार सिंह अपने भाइयों के साथ स्कूल जाने के लिए रोजाना करीब 4 किलोमीटर पैदल चलते होते थे. 4 किमी स्कूल जाने के लिए और 4 किमी स्कूल से आने के लिए. यानी रोजाना आठ किलोमीटर पैदल यात्रा. उस समय उनके गांव तक लाइट नहीं पहुंच पाती थी, तो फिर वे बिना लाइट के रात को दीये की रोशनी में पढ़ाई करते होते थे.

टाटा कंपनी ने करी थी पढ़ाई के लिए फंडिंग
जगतार सिंह चौधरी, जिन्हें की आज जय चौधरी के नाम से लोग जानते है. उन्होंने बीएचयू से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करी थी और फिर उसके बाद साल 1982 में उन्होंने अमेरिका की सिनसिनाटी यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई पूरी करी. उन्हें सिनसिनाटी में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप प्राप्त हुई थी, जिस वजह से वह विदेश जाकर पढ़ाई कर सके. ऐसा कहा जाता है कि टाटा कंपनी की तरफ से जय चौधरी की पढ़ाई की फंडिंग हुई थी.

साल 2008 में शुरू करी ज़ी स्केलर की
अमेरिका में पढ़ाई पूरी करने के बाद जय चौधरी ने यूनिसिस और आईबीएम जैसी कंपनियों में नौकरी करी. उन्होंने साल 2008 में ज़ी स्केलर की शुरुआत करी थी. यह कंपनी साइबर सुरक्षा प्रदान करती है. दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां इनकी सर्विस ले रही हैं.

आपको बता दे फोर्ब्स की सूची में दुनिया की लगभग 2000 सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से करीब 400 कंपनियां ज़ी स्केलर की सेवाएं ले रही हैं. यह कंपनी अपने ग्राहकों को दुनिया की सबसे ज्यादा सुरक्षित साइबर सुरक्षा प्रदान करने का दावा करती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here