कभी दुबई पुलिस के लिए करते थे काम, एकदम से बदली किस्मत; आज है 300 करोड़ रूपये के मालिक

0
631

नमस्कार दोस्तों हमारे लेख में एक बार फिर आपका स्वागत है. दोस्तों बॉलीवुड में जिस प्रकार सलमान खान, आमिर खान जैसे स्टार को फिल्म जगत का किंग माना जाता है उसी प्रकार एक ऐसी भी शख्सियत है जिसने अपनी मेहनत के दम पर एक बड़ा मुकाम हासिल किया.

दोस्तों हम बात कर रहे है. गौरव चौधरी की जिनका एक यूट्यूब चैनल है उसका नाम (Technical Guruji) है. गौरव को भारत में यूट्यूब इंडस्ट्री का किंग माना जाता है. आज गौरव चौधरी यूट्यूब पर अपने दो चैनल चला रहे है. इन दो चैनल में गौरव का का मुख्य चैनल “टेक्निकल गुरुजी” है. गौरव ने ये चैनल यूट्यूब पर 18 अक्टूबर 2015 को बनाया था.

टेक्निकल गुरुजी की कहानी

गौरव चौधरी 10th के बाद इनके पापा का ट्रांसफर होने की वजह से ये लोग बिकनेर शिफ्ट हो गए थे. इनकी फैमिली में इनकी मम्मी पापा बड़े भैया और दो बड़ी बहने थी. इनके बड़े भैया ने बिकनेर से अपना बिजनेस दुबई में शिफ्ट किया.

गौरव चौधरी ने में केंद्रीय विद्यालय में 11th साइंस में मैथ से एडमिशन लिया था. हिंदी इन्होंने बस दसवीं तक की पड़ा है. बिकनेर आने के बाद इन्होंने कंप्यूटर साइंस में cc+ पढ़ना शुरुआत किया था. यह जो भी अपने घर पर कंप्यूटर में नया सीखते थे. स्कूल जाकर दोस्तों और टीचर को बताते थे. यह जब 11th में थे. तभी इनके पापा का एक्सीडेंट हो गया था. और इनके पापा कोमा में चले गए थे. सारी जिम्मेदारी गौरव चौधरी पर आ गई थी.

अपने पने पिता के दुनिया से चले जाने से गौरव काफी दुःखी हो गए और बाद में अपनी आगे की पढ़ाई के लिए दुबई में रह रहे अपने भाई के पास चले गए. गौरव ने वहां दुबई के जाने माने शिक्षा संस्थान “BITS Pilani Dubai Campus में M.Tech (micro electronics ” में दाख़िला ले लिया.गौरव के अनुसार उनकी लाइफ में ये साल उनकी लाइफ चेंजिंग वाला रहा.

BITS Pilani में गौरव ने टेक्नोलॉजी में काफी गहन अध्ययन किया और कई नई-नई चीजे सीखी. अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद गौरव ने दुबई की पुलिस से सिक्योरिटी में सर्टिफिकेशन लिया और दुबई की पुलिस में सिक्योरिटी इंजीनियर की सर्विस करने लगे.

दोस्तों जब गौरव दुबई पुलिस के लिए काम कर रहे थे. तब उस दौरान उनके पास काफी खाली समय रहता था. इस खाली समय में उनके दिमाग में एक आईडिया आया की क्यों ना दुनिया को टेक्नोलॉजी के बारे में और शानदार और अच्छी जानकारी दी जाये तब गौरव ने 18 अक्टूबर 2015 को “Technical Guruji ” चैनल की शुरुआत की. इस चैनल में गौरव का एकमात्र उद्देश्य था की लोगो तक टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी देना था.

गौरव ने जब इस चैनल की शुरुआत की तब उनको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन जब भारत देश में साल 2016 में Jio लॉन्च हुआ तब इस चैनल ने सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर जुड़े और समय के साथ धीरे-धीरे इस चैनल से लोग जुड़ते गए दोस्तों आज गौरव चौधरी के इस चैनल के 22 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है. और आज उनकी कमाई हर महीने करोड़ो में है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here