गुजरात टाइटंस (जीटी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच में खेले जा रहे 35वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया है. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस खिलाड़ी को लगभग 55 लाख रुपए में खरीद लिया था.
और इससे पहले भी क्रिकेटर रिंकू सिंह केकेआर की टीम का ही हिस्सा रह चुके थे. आखिर रिंकू सिंह है कौन? इस खिलाडी का बैकग्राउंड स्टोरी क्या है? बहुत से फैंस के मन में काफी सारे सवाल हैं.
रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले है रिंकू सिंह बचपन भी बहुत ही गरीबी में बीता है. 5 भाई बहनों में तीसरे नंबर पर रिंकू सिंह आते हैं. इनके पिता जी घर को चलाने के लिए लोगो के घर पर जा कर सिलेंडर की डिलिवरी करने का काम करते होते थे.
उनको क्रिकेट खेलने का बहुत ही ज्यादा शौक होता था मगर, आर्थिक तंगी की वजह से उनकी लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया जब रिंकू सिंह का क्रिकेट का शौक उनसे बहुत ही दूर हो गया था.
जहां रिंकू सिंह का एक भाई घर का गुजारा करने के लिए ऑटो रिक्शा चलाता होता था वहीं रिंकू सिंह का दूसरा भाई भी कोचिंग सेंटर में छोटी सी नौकरी करके अपने गरीब परिवार की आर्थिक मदद करता था.
रिंकू सिंह 9वीं कक्षा में फेल हो गए थे और ज्यादा पढ़े लिखे ना होने की वजह से सिंह को कोई नौकरी भी नहीं मिल रही थी. रिकू सिंह ने जब अपने एक भाई से नौकरी दिलवा देने की बात करी तब उनका भाई जहां उन्हें लेकर गया वहां पर रिंकू सिंह को झाड़ू मारने की एक छोटी सी नौकरी मिल रही थी.
फिर रिंकू सिंह ने उस वक्त यह जान लिया था कि उनकी लाइफ अगर कोई भी बदल सकता है तो वो केवल और केवल उनका पसंदीदा खेल क्रिकेट ही है. फिर इसके बाद उन्होंने क्रिकेट पर पूरा फोकस कर लेने का मन बना लिया था और दिल्ली में भी खेले गए एक क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान जब रिंकू सिंह को मैन ऑफ द सीरीज के तौर मोटरबाइक मिली तो फिर एक मोरटबाइक उन्होंने अपने ही पापा को सिलेंडर की डिलिवरी करने के लिए दे दी थी.
आपको यह भी बता दे उस समय रिंकू सिंह के परिवार पर लगभग 5 लाख का कर्ज भी था जिसे की उन्होंने क्रिकेट खेलकर ही उतर दिया था. रिंकू सिंह ने साल 2014 में लिस्ट ए क्रिकेट में विदर्भ के खिलाफ डेब्यू भी करा था और फिर उसके बाद रिंकू सिंह घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से टीम को बहुत मैच भी जितवाए. इस खिलाडी को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में बहुत ही शानदार फील्डर के रूप में जाना जाता है.