वेब शोज और ओटीटी की दुनिया में इन दिनों एक कैरेक्टर काफी पॉपुलर हो रहा है ‘मनी हाइस्ट’ में वैसे तो ‘टोक्यो’ से ‘बर्लिन’ और ‘रकेल’ से लेकर ‘नैरोबी’ तक ने बहुत से लोगों के दिलों में जगह बना ली है, मगर इन सबसे आगे ‘प्रोफेसर’ यानी ‘सर्जियो’ का किरदार है. हाइस्ट का मास्टरमाइंड.
जिसके पास हर समस्या के लिए प्लान-बी होता ही है. वर्ष 2017 में स्पेनिश टीवी चैनल ‘एंटीना 3’ पर ‘मनी हाइस्ट’ का पहला सीजन रिलीज किया गया था. इसे 2019 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज करा गया था और उसके बाद पूरी दुनिया ‘प्रोफेसर’ (अल्वारो मोर्टे) की फैन हो गई. ऐसे में यह सवाल तो बनता ही है कि यह प्रोफेसर आखिर में कौन है और इतना लोकप्रिय आखिर क्यों है?
इस शख्स ने निभाई है ‘प्रोफेसर’ की भूमिका
इस पुरे वेब शो में सर्जियो यानी की प्रोफेसर हाइस्ट का सबसे बड़ा मास्टरमाइंड है. यह एक ऐसा किरदार है जो की कंप्यूटर के पीछे बैठकर पूरी सेना को ही सरेंडर करने पर मजबूर कर देता है.एक ऐसा किरदार जो डरा हुआ और सहमा हुआ रहता है, मगर अपने गैंग के साथियों के लिए वह ‘गार्डियन एंजल’ है. सभी को यकीन है कि जब तक प्रोफेसर हैं, किसी को कुछ नहीं हो सकता. स्पेनिश अभिनेता अलवारो मोर्टे ने ‘मनी हाइस्ट’ में एक प्रोफेसर की भूमिका निभाई.
33 साल की उम्र हो गई थी ये जानलेवा बीमारी
अलवारो का जन्म स्पेन के अल्जेसिरास में हुआ था. उन्होंने कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के डिग्री कोर्स में प्रवेश लिया. मगर फिर इसके बाद में उन्होंने ड्रामेटिक आर्ट का विषय चुना और उसमें ग्रेजुएशन किया. उन्होंने टैम्पेरे विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है. 33 साल की उम्र में उन्हें पता चला कि वह कैंसर से पीड़ित हैं. उनकी दाहिनी जांघ में ट्यूमर में कैंसर था. हालांकि काफी लंबे इलाज के बाद वह ठीक हो गए और उन्होंने इस जानलेवा बीमारी से छुटकारा पा लिया.
2002 में टीवी पर अभिनय की शुरुआत
थिएटर के बाद, अलवारो ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2002 में लोकप्रिय स्पेनिश टीवी शो ‘सेंट्रल हॉस्पिटल’ से की थी. उसी वर्ष, वह ‘पुलिस इन द हार्ट ऑफ़ द स्ट्रीट्स’ के तीन एपिसोड में भी दिखाई दिए. अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्हें इस तरह के छोटे-छोटे रोल मिलते रहे. करीब 5 साल के संघर्ष के बाद साल 2007 में अलवारो को टीवी शो ‘प्लान 25’ में बड़ा रोल मिला.
पैसों की तंगी की वजह से करनी पड़ी थी वेटर की नौकरी
लगभग 11 साल की मेहनत के बाद साल 2013 तक अल्वारो मोर्टे स्पेन के मशहूर टीवी एक्टर बन गए थे. मगर उनके लिए यह सब इतना आसान भी नहीं रहा था. शुरुआती दिनों में छोटी-छोटी भूमिकाएं और काम कम होने की वजह से वे आर्थिक तंगी का भी शिकार हो गए थे. खाना खिलाने के लिए अलवारो शादियों में वीडियो रिकॉर्डिंग का काम भी करने लग गए थे. उन्होंने रेस्टोरेंट में एक वेटर का भी काम किया, ताकि अलवारो घर का किराया दे सके.