कभी फिल्मों में काम तक नहीं मिलता था, अचानक बदली किस्मत, आज है 10 करोड़ रुपये की एकलौती मालकिन

0
838

फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ही ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने कम समय में बड़ा नाम कमाया है. आम्रपाली दुबे भी ऐसे ही कलाकारों में से एक हैं. आम्रपाली आज भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं. हालांकि आम्रपाली डॉक्टर बनना चाहती थी, मगर उनका पढ़ाई में ज्यादा मन नहीं लगता था तो वे यह सपना पूरा नहीं कर सकी.

एक्टिंग करना था बेहद पसंद
आम्रपाली ने साल 2008 में टीवी की दुनिया में कदम रखा था. ‘सात फेरे: सलोनी का सफर’ आम्रपाली का पहला प्रोजेक्ट था. फिर उन्होंने और भी कई सीरियल्स में छोटे-बड़े किरदार निभाए. कई सालों बाद आम्रपाली ने एक सीरियल में काम करा रहना है ‘तेरी पलकों की छाओं में’, जिसमें इस अभिनेत्री ने सुमन नाम की लड़की का रोल प्ले करा था. इस सीरियल के बाद आम्रपाली को एक नई पहचान मिली. एक के बाद एक आम्रपाली ने सात फेरे, मायका, मेरा नाम करगी रोशन जैसे कई टीवी सीरियल में अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई.

नही मिल रहा था फिल्मों में काम
आम्रपाली को अपना नाम बड़े पर्दे पर देखना था. मगर फिल्में सालों तक आम्रपाली से काफी दूर रहीं. फिर एक समय ऐसा आया जब निरहुआ ने 300 लड़कियों को छोड़कर अपनी फिल्म के लिए आम्रपाली को पसंद करा. इसके बाद आम्रपाली ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ ​​निरहुआ की फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ थी. जिसमें आम्रपाली उनकी मुख्य अभिनेत्री बनीं. आम्रपाली की ये डेब्यू फिल्म बहुत चली थी.

इस तरह हुई सफल
निरहुआ हिंदुस्तानी फिल्म हिट होते ही आम्रपाली के सामने फिल्मों की लाइन लग गई. उनकी ज्यादातर फिल्में निरहुआ के साथ थीं. 6 साल के सफल फिल्मी करियर में आम्रपाली ने मनोज तिवारी, रवि किशन, खेसारीलाल जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ मुख्य भूमिका निभाई है. आम्रपाली ने इतनी शोहरत बहुत ही कम समय में बना ली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेत्री आम्रपाली एक फिल्म के लिए 30 से 35 लाख रुपए चार्ज करती होती हैं. उनका मुंबई में अपना घर और कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं, जो उन्होंने म्यूजिक एल्बम, स्टेज शो, और फिल्मों में काम करके कमाए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here