कभी बस स्टैंड पर सोते थे, बार में वेटर का किया काम; आज है सबसे प्रसिद्ध IAS शिक्षक

0
937

अवध ओझा सर एक बहोत ही जाने माने मसूर शिक्षक है. UPSC एग्जाम की तैयारी में उनके द्वारा कही गई हर बाते छात्रों केलिए अमृत बानी होति है. उनके जदूगीरी पढ़ाने के कारण बहोत छात्रों का UPSC एग्जाम में सफलित हुए है. आप उनके बारे में जितना जानेंगे उतना ही रोमांचित होंगें. उनको लोग एक महापुरुष कहेते है.

ओझा सर पेशे से एक शिखक, यूट्यूबर, उद्यमी, कैरियर काउंसिलर और समाज सेबी है. अपनी जिंदगी में बहोत छात्रों को पढ़ा कर उनकी जिंदिगी को ऊजल किया है. हैम को उनके जैसे शिखक को भगबान के तरफ से प्राथना करना चाहिए. उनके द्वारा ‘IQRA IAS’ नामक कैचिंग सेंटर की स्थापना की है. उनकी जिंदगी बहोत संघर्ष पूर्ण और रोमांचक है.

इस डिजिटल युग में ज्यादातर बच्चे पढ़ाई के लिए सोशल मीडिया का रुख कर रहे हैं. आज की दुनिया में जहां कोई भी समस्या का समाधान नहीं कर सकता है, वह समाधान खोजने के लिए यूट्यूब की मदद लेता है. आज की तेजी से भागती दुनिया में, यूट्यूब सबसे अच्छा अध्ययन उपकरण बनता जा रहा है.

खान सर पटना,अरविंद अरोड़ा (ए2 मोटिवेशनल), डॉ. विकास दिव्यकीर्ति और अमन धत्तरवाल जैसे कई शिक्षक हैं जो सभी के प्रिय बन गए हैं. आज लाखों लोग इन सबको फॉलो करते हैं. आज हम पको आपको ऐसे गुरु के जीवन के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने देश को कई आईएएस अफसर देने का काम किया है.

अवध ओझा एक शिक्षक, यूट्यूबरऔर एक उत्कृष्ट करियर काउंसलर भी हैं. उनका जन्म गोंडा, उत्तर प्रदेश, में हुआ था. वह 2020 से यूट्यूब के जरिए बच्चों को पढ़ा रहे हैं. अवध ओझा अपनी मूल शिक्षण शैली के कारण वर्तमान में लोगों के बीच बहुत प्रसिद्ध हो गए हैं. वह Iqra IAS के संस्थापक भी हैं. वह 2020 से यूट्यूब पर सक्रिय हैं. उनके यूट्यूब चैनल राय अवध ओझा से अब तक लगभग दो लाख पचास हजार 251K लोग जुड़ चुके हैं.

अवध ओझा करीब 15 साल से बड़े से बड़े संस्थान में बतौर शिक्षक के कार्य करते आ रहे हैं. वह साल 2020 से यूट्यूब पर भी एक्टिव हैं. इस तरह उनकी आमदनी में इजाफा हुआ है. अवध ओझा की कुल संपत्ति की स्टिक जानकारी उपलब्ध नहीं है.

ओझा सर् अपने काम के साथ अपने परिवार का बहोत ध्यान रखते है. उनकी शादी 1 मई 2007 हुई थी. उनका पत्नी का नाम मंजरी ओझा है. उनके अभी 3 बच्चे है जोकि पिहु, बुलबुल और गुनगुन है. उन्होंने अपने बच्चों को अछि परबारिष दे रहे है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here