आज के समय में रॉबर्ट डाउनी जूनियर दुनिया के सबसे अच्छे और सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं. रॉबर्ट सुपरहिट फिल्म “आयरन मैन” और “शरलॉक होम्स” की वजह से पूरी दुनिया में काफी ज्यादा मशहूर भी हैं. 4 अप्रैल, 1965 को मैनहैटन, न्यूयॉर्क में रॉबर्ट डाउनी जूनियर का जन्म हुआ था. पिता एक फिल्म निर्माता थे और मां एल्सी एक अभिनेत्री थीं. एल्सी ही थी जिन्होंने रॉबर्ट को अभिनय की ओर जाने के लिए प्रेरित किया.
पांच साल की ही उम्र में करी थी पहली फिल्म
रॉबर्ट ने भी बहुत कम उम्र में अभिनय करना शुरू कर दिया था. महज पांच साल की उम्र में उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘पाउंड’ करी थी. रॉबर्ट के पिता ने ही इस फिल्म को बनाया था. इसके बाद भी उन्होंने अपने पिता की कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए. रॉबर्ट के पिता एक ड्र*ग एडिक्ट थे. जब वे केवल 6 साल के थे, तब उन्होंने अपने बेटे को मैरिजुआना का सेवन करने की अनुमति दी, जो की सेहत के लिए काफी ज्यादा हानिकारक भी होता है.
वे तब बहुत छोटी उम्र के थे, इसलिए उन्हें इन सब बातों की समझ नहीं थी. रॉबर्ट भी अपने पिता की तरह ड्र*ग्स लेने लगा. जब रॉबर्ट 8 साल के थे तो उन्हें भी ड्र*ग्स की लत लग गई थी. उनका बचपन बहुत ही ज्यादा कठिनाइयों से भरा था. रॉबर्ट के माता-पिता का तलाक हो गया और फिर वह अपने पिता के साथ लॉस एंजिल्स चले गए. वहां भी रॉबर्ट ड्र*ग्स लेते रहे.
ड्र*ग्स से छुटकारा पाने की करी थी कई कोशिशे
जब वह 16 साल के हुए तो उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और अपनी मां के साथ रहने के लिए वापस न्यूयॉर्क चले गए उन्होंने फिर से फिल्मों की ओर रुख किया और 1983 से 1990 तक बहुत सी फिल्मों में काम करा. वह लोगों की नजरों में तो थे मगर ड्र*ग्स लेने की उनकी आदत जारी रही. साल 1990 में उन्होंने कई बार ड्र*ग्स से छुटकारा पाने की कोशिश करी लेकिन हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगी. हॉलीवुड में रॉबर्ट का करियर तेजी से आगे बढ़ रहा था.
उन्होंने मीडिया की नजर में भी बहुत ही बेहतरीन अभिनेता होने की छवि बना ली थी. उनकी कुछ फिल्में सुपरहिट भी रहीं. उन्हें साल 1992 में फिल्म चैपलिन में उनके अभिनय के लिए ऑस्कर के लिए नामांकित भी किया गया था. जहां एक तरफ उनकी एक्टिंग की तारीफ हो रही थी, वहीं दूसरी ओर नशे की लत के विवादों में घिरे रहने के कारण से आलोचना भी हो रही थी.
एक साल की हो गई थी जे*ल
साल 1992 में उन्होंने शादी करी और लगभग 3-4 साल तक विवादों से दूर रहे. फिर अचानक उन्हें ड्र*ग्स लेने के आरोप में एक साल की जे*ल हुई. उन्होंने 1 साल जे*ल में ही बिताया जहां अन्य कैदी उन्हें पीटते थे. यह रॉबर्ट के जीवन का सबसे कठिन दौर भी रहा था. जे*ल से छूट जाने के बाद उनकी पत्नी ने उन्हें तलाक का नोटिस भी भेजा उन्हें 2001 तक कई बार गिरफ्तार करा जा चुका था. साल 2004 में उनकी जिंदगी में एक नया मोड़ आया.
हार नहीं मानी होर लत छोड़ने में हुए कामयाब
जब उनकी मुलाकात सूजैन लेविन से हुई. दोनों ने साल 2005 में शादी करी. सूजैन लेविन ने रॉबर्ट से एक शर्त रखी कि यदि वे साथ रहना चाहते हैं, तो फिर उन्हें ड्र*ग्स छोड़ना होगा. रॉबर्ट ने शर्त मान ली और धीरे-धीरे उन्होंने खुद को ड्र*ग्स से दूर करना शुरू कर दिया. हालांकि शुरुआत में यह बहुत कठिन था, मगर हिम्मत के साथ उन्होंने इस लत को छोड़ दिया.
हालांकि इस दौरान उन्होंने कई फिल्मों में काम करा, मगर उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण क्षण तब आया जब उन्हें “आयरन मैन” के लिए टोनी स्टार्क की भूमिका की पेशकश करी गई. उन्होंने यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया और उसके बाद वह बॉक्स ऑफिस बहुत बड़े स्टार बन गए. उन्हें दुनिया भर से ढेर सारा प्यार भी मिला. उसके बाद से उनकी हर फिल्म ब्लॉक बस्टर रही. जैसे शरलॉक होम्स, वगैरह, एवेंजर्स, कैप्टन अमेरिका सिविल वॉर. रॉबर्ट आज पूरी दुनिया में ‘आयरन मैन’ के नाम से जाने जाते हैं.