भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की गिनती भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में होती है. सोशल मीडिया पर आए दिन खेसारी के म्यूजिक वीडियो वायरल होते रहते हैं. वहीं बिग बॉस के बाद खेसारी की डिमांड और भी ज्यादा हो गई है. उनको देखने के लिए उनके लाखों फैंस हर इवेंट में जुटते हैं.
ऐसे में खेसारी लाल यादव भी मोटी फीस की मांग करते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि खेसारी लाल यादव एक फिल्म के लिए 40 से 50 लाख रुपये फीस लेते हैं. यह फीस भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी अभिनेता द्वारा ली जाने वाली राशि में सबसे ज्यादा है.
कभी दिल्ली में बेचा करते थे लिट्टी चोखा
खेसारी लाल के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. वह बचपन में भैंस चराने भी जाया करते थे. थोड़े बड़े होने के बाद खेसारी दिल्ली आ गए और अपने पिता के साथ लिट्टी चोखा बेचने का काम करने लगे. लिट्टी चोखा बेचने के साथ-साथ खेसारी लाल छोटे शो में गाने भी गाते थे और इसके बदले में उन्हें थोड़े पैसे भी मिल जाया करते थे.
इस तरह निकला भोजपुरी एलबम
खेसारी लाल अपना खुद का भोजपुरी एलबम रिलीज करना चाहते थे. इसके लिए खेसारी ने कुछ पैसे बचाकर अपना भोजपुरी एलबम निकाल दिया. खेसारी लाल का एल्बम “सइयां अरब गेल ना” बहुत ज्यादा लोकप्रिय भी हुआ. इसके बाद उनकी ‘मल भेटाई मेला’ नाम की भोजपुरी एलबम भी मशहूर हुई. भोजपुरी एल्बम के हिट होने के कारण से खेसारी लाल के लिए भोजपुरी फिल्मों के दरवाजे भी खुल गए. और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव फिल्मों के साथ-साथ म्यूजिक वीडियो में भी काम करते हैं साथ ही खेसारी एक बेहतरीन सिंगर भी हैं. फिल्मों और म्यूजिक वीडियो के साथ-साथ खेसारी लाल यादव स्टेज शो के लिए बहुत डिमाडिंग हो चुके हैं. वे गूगल सर्च में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले शख्स भी बन गए हैं.
अब एक स्टेज शो का करते है 15 लाख रुपए चार्ज
देश भर में कई शो कर चुके खेसारी दुबई समेत दुनिया के कई देशों में शो कर चुके हैं. बताया जाता है कि खेसारी लाल यादव एक स्टेज शो के लिए 10 से 15 लाख रुपए चार्ज करते होते हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद एक कार्यक्रम के दौरान दी. उन्होंने कहा था, ‘मैं एक कार्यक्रम के लिए 15 लाख तक लेता होता हूं.’ ऐसे में वे स्टेज प्रोग्राम्स के लिए सबसे ज्यादा फीस लेने वाले भोजपुरी स्टार भी हैं.