कभी लोग उसके काम का मजाक उड़ाते थे, मेहनत की, आज 2 करोड़ का मालिक बन चूका है

0
4433

अगर कोई व्यक्ति सफलता हासिल करना चाहता है तो उसके लिए कड़ी मेहनत करना जरूरी है. बिना मेहनत के कोई भी सफल नहीं हो सकता. आज हम जिसकी बात करने जा रहे हैं उन्होंने भी दिन-रात मेहनत करके सफलता हासिल की है. हम बात कर रहे हैं रचित रोजा की. रचित रोजा अभी भारत में सबसे लोकप्रिय यूटूबेर में से एक है. इसके अलावा, रचित सबसे सफल टिक टोक स्टार और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी है.

रचित रोजा जीवनी
रचित का जन्म 13 सितंबर 1998 को दिल्ली में हुआ था. स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, उन्होंने महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रोहिणी, दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में कॉलेज की पढ़ाई पूरी की. रचित रोजा को उनके बेहतरीन कॉमेडी वीडियो और उनके हैंडसम और स्टाइलिश लुक के लिए लोग खूब पसंद करते हैं. उन्होंने अक्टूबर 2016 से अपना यूट्यूब चैनल शुरू करा था और वर्तमान समय में उनके चैनल पर 10 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके है.

इस तरह करी थी अपने करियर की शुरुआत
रचित रोजा ने अपने करियर की शुरुआत अक्टूबर 2016 में एक यूट्यूब चैनल से करी थी. जिसमें उन्होंने सबसे पहले कुछ शॉर्ट वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू किया. मगर काफी समय तक उन्हें उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला.

मगर उन्हें बचपन से ही अभिनेता बनने का शौक था. फिर उनके दोस्त उनके समर्थन में आए. और सबसे बढ़कर उनकी मां ने उनकी मदद की है, जिसके चलते उन्होंने लॉन्ग स्टोरी वीडियो बनाना शुरू कर दिया. फिर धीरे-धीरे उनके कई वीडियो वायरल होने लगे और 2019 तक एक सफल कॉमेडी यूटूबेर बन गए थे और अभी के समय में उनके यूट्यूब चैनल पर 10 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं.

उनके द्वारा लगातार शानदार कॉमेडी वीडियो देने की वजह से उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स में फॉलोअर्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं और आज वो अपने यूट्यूब चैनल से भी अच्छी खासी कमाई भी कर रहे है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here