आज हम बात करने जा रहे हैं उमेर कुरैशी की. बच्चे जिस उम्र में स्कूल जाते हैं, उस उम्र में उमेर कुरैशी अपने हुनर से लाखों रुपये कमा रहे हैं. उमेर कुरैशी का जन्म दिल्ली के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. उमेर कुरैशी बचपन से ही कुछ बड़ा करना चाहते थे उन्होंने अपने जीवन में कुछ बड़ा करने का फैसला किया लेकिन उन्हें बार-बार असफलता ही मिली.
इस तरह करी थी शुरुआत
उमेर ने शुरू में कंप्यूटर सीखने का फैसला किया मगर उमेर के पास पैसे नहीं थे इसलिए 12 साल की उम्र में वह एक साइबर कैफे में नौकरी लेने के लिए चले गए. मगर किसी ने उन्हें नौकरी नहीं दी साल 2017 में इंटरनेट काफी ट्रेंड में था तब उमेर और उसके भाई-बहनों ने फैसला किया कि ईद में मिले पैसों से वे अपनी मां के लिए एक मोबाइल लेंगे. और सबने मिलकर एक मोबाइल लिया मगर उमेर इस मोबाइल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते होते थे.
एक दिन उमेर ने अपने पसंदीदा क्रेटर में से एक का वीडियो देखा और वहीं से उमेर को पता चला कि इंटरनेट के जरिए पैसा कमाया जा सकता है. फिर उन्होंने इंटरनेट से पैसे कमाने के बारे में भी सोचा. और इंटरनेट की मदद से ये सब कुछ सीखने लग गए शुरुआत में उन्होंने यूट्यूब चैनल शुरू कर दिया मगर उन्हें रिजल्ट नहीं मिला और कुछ समय बाद उनका यूट्यूब चैनल उनको बंद करना पड़ा.
इस तरह कमाए ऑनलाइन पैसे
उमेर ने अपनी ऑनलाइन यात्रा में परिणाम न मिलने के कारण अपने ऑनलाइन व्यवसाय में कुछ पैसे निवेश करने के बारे में सोचा और बहुत हिम्मत के साथ उमेर ने अपने पापा से 1300 रुपये ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के लिए मांगे. और फिर उन्होंने पैसे लेकर काम शुरू कर दिया फिर भी उन्हें कोई परिणाम नहीं मिला फिर उमेर ने एक ऑनलाइन कोर्स खरीदने का सोचा. और उमेर ने अपने पिता को बताए बिना एक ऑनलाइन कोर्स खरीद लिया और कुछ समय बाद उन्हें रिटर्न मिलने लगा. उनकी पहली कमाई 80 रुपये थी, यह 80 रुपये उमेर के लिए कम नहीं थे.
धीरे-धीरे उमेर की कमाई बढ़ने लगी. और फिर उनका पहला पेमेंट आया जो की 25,000 था. तभी से उमेर ने रेगुलर इंटरनेट पर काम करना शुरू कर दिया और उन्हें परिणाम मिलने लगे और आज उमेर लाखों रुपये कमा रहे है. उमेर की 80 रुपये की पहली कमाई आज 50 लाख हो गई है. उमेर कुरैशी की नेटवर्थ की बात करी जाए तो यह आज 1 से 2 करोड़ के आसपास है.