कभी संघर्ष के दिनों में रेलवे स्टेशन पर सोया करते थे, आज है 25 करोड़ के मालिक

0
554

भोजपुरी फिल्मों में गायिकी से लेकर अभिनय और राजनीति तक मनोज तिवारी ने अपने पैर जमाने में कई उतार-चढ़ाव देखे है. उन्होंने कड़ी मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया है. आज हम आपको उनके संघर्ष के दिनों से लेकर सफलता तक के सफर के बारे में बताने जा रहे हैं.

इस तरह करी थी शुरुआत
उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में साल 2004 में ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ से डेब्यू करा था. मनोज की पहली ही फिल्म सुपरहिट रही और उन्हें घर-घर पहचान मिली. 30 लाख के बजट में बनी इस फिल्म ने करीब 9 करोड़ रुपये कमाए थे. जो थोड़ा भी भोजपुरी समझते हैं, उनकी जुबान पर मनोज के गाए हुए ‘जिया हो बिहार के लाला’, ‘गोरिया चांद के अंजोरिया’, ‘रिंकिया के पापा’, और ‘हाफ पैंट वाली से’ जैसे गाने ही रहते थे. मनोज अपने गानों के जरिए चर्चा में बने रहते हैं.

तिवारी इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. बीते दिनों 50 साल की उम्र में एक बार फिर पिता बनने के बाद वह चर्चा में आ गए थे. उन्होंने साल 2020 में ही दूसरी शादी की है, जिसके बाद वह दोबारा पिता भी बन गए हैं.

लॉकडाउन के दौरान करी दूसरी शादी
मनोज तिवारी ने लॉकडाउन के दौरान अप्रैल के महीने में सुरभि तिवारी से शादी की थी. सुरभि एक भोजपुरी गायिका हैं और वह तिवारी का प्रशासनिक कार्य देखती थीं. मनोज तिवारी के मुताबिक उनकी बेटी जिया ने ये शादी करने को कहा था. जिया और सुरभि के बीच अच्छे संबंध हैं. मनोज तिवारी ने अपनी और सुरभि की शादी की बात छुपा रखी थी. 30 दिसंबर को जब उनकी बेटी का जन्म हुआ तो लोगों को पता चला कि उन्होंने दूसरी शादी कर ली है. मनोज का पहली पत्नी से करीब दस साल पहले तलाक हो गया था.

कभी चार किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता था स्कूल
अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए मनोज बताते हैं कि उन्हें करीब चार किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल पढ़ाई करने के लिए जाना पड़ता था. और आज लोग मुझे बहुत प्यार करते थे. मुझे नहीं पता था कि मैं चलते-चलते नरेंद्र मोदी से मिलूंगा. मनोज तिवारी ने भी गायन और अभिनय में जड़ें जमाकर राजनीति में प्रवेश किया. 2009 में उन्होंने सपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा. चुनाव में उन्होंने गोरखपुर से मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ा और हार गए. मनोज साल 2013 में बीजेपी में शामिल हुए. उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here