कभी समय बचाने के लिए जूते पहन कर ही सो जाते थे; आज है 9 लाख करोड़ रुपये के मालिक

0
1829

दुनिया के सबसे अमीर लोगो में से एक बिल गेट्स का यह कहना है कि यदि आप गरीब पैदा हुए तो ये आपकी गलती नहीं है, अगर आप गरीब ही मर गए तो ये आप की ही गलती है. बिल गेट्स खुद कहा करते है कि अगर जिंदगी में कुछ अलग करना है तो ऐसे लोगों की जीवनी पढ़िए जिन्होंने कुछ अलग कर दिखाया है. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपमें उनकी तरह सोचने की क्षमता होगी और आप भी कोई बड़ा कार्य कर पाएगे हैं.

31 साल में बन गए थे दुनिया के सबसे कम उम्र के अरबपति
जब बिल गेट्स 18 साल के हुए तो उन्होंने अपने पिता की सलाह पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला ले लिया. मगर यहां बिल गेट्स का मन नहीं लगा और उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी. बिल गेट्स ने 21 साल की उम्र में हार्वर्ड छोड़ दिया और माइक्रोसॉफ्ट कि शुरुआत कर दी और बिल गेट्स सिर्फ 31 साल की उम्र में दुनिया के सबसे कम उम्र के अरबपति बन गए.

फिर बाद में हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने उनको डॉक्टर की डिग्री प्रदान की. वर्ष 1995 से 2007 तक, बिल गेट्स लगातार 13 वर्षों तक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे. प्रतिष्ठित पत्रिका फोर्ब्स ने 23 बार दुनिया के सबसे अमीर आदमी की रिपोर्ट छापी और बिल गेट्स को 17 बार सबसे अमीर शख्स के रूप में प्रकाशित करा.

जूते पहनकर ही सो जाते थे बिल गेट्स
बिल गेट्स जब पढ़ते होते थे तो वे जूते पहन कर ही सोते थे. इसकी वजह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जूता खोलकर दोबारा पहनने में समय बर्बाद होगा. वह कई बार ऑफिस में ही सो जाते थे. इसके पीछे कारण यह था कि घर पर जाने फिर वापिस आने में जितना समय लगेगा, उसमें वे काफी काम कर लेंगे.

बिल गेट्स ने बताया था कि आखिर उनसे भी ज्यादा अमीर कौन है

बिल गेट्स एक बार हवाई अड्डे पर थे और बिल ने एक अखबार खरीदी. तब उनके पास 100 डॉलर थे मगर अखबार विक्रेता के पास छुट्टे नहीं थे. तो फिर उन्होंने कहा कि बाद में पैसे दे देना. करीब 3 महीने बाद फिर वही हुआ. तब बिल गेट्स के पास $100 थे और वेंडर के पास तब भी छुट्टे नहीं थे. समय बीतता गया और बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए.

एक बार उन्हें यह दोनों घटनाएँ याद आ गईं और काफी कड़ी मेहनत के बाद उन्हें वह विक्रेता मिल गया. बिल ने उन्हें दोनों कहानियां सुनाईं और कहा कि आप जो भी चाहें मांग सकते हैं. विक्रेता ने ईमानदारी दिखाई और एक भी पैसा नहीं लिया. जब बिल गेट्स से पूछा गया कि क्या उनसे ज्यादा अमीर कोई है, तब उन्होंने कहा कि अखबार का विक्रेता उनसे ज्यादा अमीर है. क्योंकि वे उसके दो अखबारों के कर्ज में आज भी दबे हुए हैं.

श्री बिल गेट्स की कुल संपत्ति 12,590 करोड़ अमरीकी डालर ($125.9 बिलियन अमरीकी डालर) होने का अनुमान है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 9.80 लाख करोड़ भारतीय रुपया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here