आज हम एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बात करने जा रहे हैं. जिसने बचपन में अपने परिवार को बड़ी गरीबी में देखा, पढ़ाई में बहुत होशियार न होने के बावजूद इस व्यक्ति ने बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है. हम बात कर रहे हैं सोनू शर्मा के बारे में जिन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस करके अपने जीवन में अपार सफलता हासिल करी है.
सोनू शर्मा जीवनी
11 नवंबर 1981 को हरियाणा राज्य के फरीदाबाद शहर में सोनू शर्मा का जन्म हुआ था. उनका जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था, सोनू ने शुरू से ही अपने परिवार में पैसों की समस्या देखी है. 30 अप्रैल 2006 को सोनू शर्मा ने स्वाति शर्मा से शादी करी थी.
शुरुआत में पढ़ाते थे बच्चों को ट्यूशन
सभी सफल मोटिवेशनल स्पीकर लीडर्स और सफल बिजनेसमैन जीरो से कहीं न कहीं शुरुआत कर चुके हैं. उन्होंने सबसे पहले अकाउंटेंट के तौर पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू करा था और लगभग 4 साल तक सोनू ने ट्यूशन पढ़ाने का काम करा है.
सोनू शर्मा हमेशा ही यही सोचते थे कि किस तरह ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाए और अमीर बने. इसी को ध्यान में रखते हुए सोनू शर्मा ने नेटवर्क मार्केटिंग में कदम रखा और सोनू शर्मा ने बहुत जल्दी बड़ी सफलता भी हासिल करी.
16 दिनों में ही 26000 रुपए कमा लिए थे
सोनू शर्मा 14 सितंबर 2005 को नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी नस्विज़ से जुड़े. शर्मा ने नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय करने की पूरी अवधारणा सीखी जब उन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस शुरू करा था तो सिर्फ 16 दिनों में ही 26000 रुपए की कमाई सोनू ने की थी और उसके बाद उनकी आमदनी हर महीने बढ़ती गई और 3 से 4 महीने में ही उनकी आमदनी हर महीने करीब 5 से 7 लाख रुपये होने लगी.
सोनू शर्मा नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में नस्विज़ कंपनी में काम कर रहे थे और सोनू उस कंपनी के टॉप अचीवर और हाईएस्ट पेड पर्सन बन गए और इस बिजनेस की बदौलत वह सिर्फ 2 साल में करोड़पति बन गए.
फिर सोनू शर्मा ने कई बड़े सेमिनार करे और वहा भी सोनू को अपार सफलता मिली. उन्हें एक सेमिनार आयोजित करने के लिए फीस के रूप में लाखों रुपये मिलते थे. और उन्होंने बहुत से लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस की सटीक जानकारी भी प्रदान करी, जिससे आज कई लोग नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफलता हासिल कर रहे हैं.
इसके साथ ही उन्होंने अपना खुद का यूट्यूब चैनल भी बनाया है जहां 8 मिलियन से ज्यादा लोग उनसे जुड़े हुए हैं और उनके वीडियो को 58 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. भारत के अलावा उनके वीडियो और भी कई देशों में देखे जाते हैं.
सोनू शर्मा नेट वर्थ
सोनू शर्मा आज अपने नेटवर्किंग बिजनेस के जरिए लाखों रुपये की पैसिव इनकम भी कर रहे हैं. इसके अलावा सोनू शर्मा अपने यूट्यूब चैनल के जरिए पैसा कमाते हैं. वे बड़े सेमिनार भी करते हैं जहां उन्हें लाखों रुपए फीस मिलती है. सोनू शर्मा हर महीने 50 से 70 लाख रुपये कमाते हैं, उनकी कुल संपत्ति लगभग 70 करोड़ रुपये है.