भारतीय सिनेमा जगत की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक “KGF” का सीक्वल “KGF चैप्टर 2” हाल ही में रिलीज हुआ जिसके चलते फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले रॉकी भाई अर्थात अभिनेता यश इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.
लोग यस के अभिनय को खूब सराहा रहे हैं और उन्हें उनकी फिल्म के सुपरहिट होने को लेकर बधाई भी दे रहे हैं लेकिन बहुत ही कम लोग ऐसे हैं जो रॉकी भाई के स्ट्रगल से परिचित हैं क्योंकि आज फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश जब फिल्मी दुनिया में दाखिल हुए थे तो उनके साथ कोई नहीं था.
यश अपने कैरेरक के शुरुआती दिनों में बगैर किसी फिल्मी बैकग्राउंड और बगैर किसी सहारे के इंडस्ट्री में बिल्कुल अकेले थे. अपनी स्ट्रगल की कहानी के बारे में बात करते हुए यश ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे बचपन से ही अभिनेता बनना चाहते थे और इसी के चलते वे अपने स्कूल में भी पढ़ाई से ज्यादा नाटकों और अभिनय में रुचि लिया करते थे.
लेकिन उनके पिता एक बस चालक थे और वे चाहते थे कि यश एक सरकारी अधिकारी बने इस वजह से यश अपनी शुरूआती पढ़ाई पूरी होने के बाद फिल्मों में काम करने के मकसद से घर से ₹300 लेकर बेंगलुरु चले आए थे.
लेकिन बेंगलुरु में जब उन्हें काम नहीं मिला और पैसे खत्म हो गए तो उन्होंने थिएटर में बैकग्राउंड आर्टिस्ट के तौर पर छोटे-मोटे काम करना शुरू किया और लंबे समय के बाद वर्ष 2008 में उन्हें एक कन्नड़ फिल्म में छोटा सा किरदार मिला उसी फिल्म से उनकी फिल्मी दुनिया में एंट्री हुई.
यश की पहली फिल्म ‘मोगिना मनासु’ थी इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए यश को बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर फिल्मे अवॉर्ड भी मिला था. इस फिल्म के बाद यश ने कई छोटी-मोटी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई और धीरे-धीरे वे साउथ फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा चेहरा बन गए और आज अपने दमदार अभिनय के कारण वे न केवल साउथ के सुपरस्टार है बल्कि पूरे भारत की जनता से ने भरपूर प्यार मिल रहा है.
हाल ही में यश की सुपरहिट फिल्म KGF का दूसरा पार्ट “KGF चैप्टर 2” भी रिलीज हो चुका है और उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुई नजर आ रही है. दर्शको से भी रॉकी भाई को खूब प्यार मिल रहा है और उम्मीद लगाई जा रही है कि यह फिल्म यश के फिल्मी कैरियर की सबसे बड़ी फिल्म हो सकती है.