छोटी उम्र बच्चो को देते थे ट्यूशन, शुरू किया बिजनेस, आज है 15 करोड़ रुपये के मालिक

0
736

आज हम बात करने वाले है, एक सफल बिज़नेस मैन और नेटवर्क मार्केटर पुष्कर राज ठाकुर की. दोस्तों अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में इंटरेस्ट रखते है तो आप भी पुष्कर राज ठाकुर को जानते होंगे. अगर नहीं जानते तो कोई बात नहीं आज हम पुष्कर राज ठाकुर के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं.

पुष्कर राज ठाकुर एक सफल बिज़नेस मैन और नेटवर्क मार्केटिंग है. पुष्कर राज ठाकुर 20 साल की उम्र में ही करोड़पति बन गए थे. आज पुष्कर राज ठाकुर की उम्र 25 साल है, पुष्कर राज की संपत्ति 2 मिलियन डॉलर से ज्यादा है. भारतीय रुपए में कहे तो उनकी कुल संपत्ति 15 करोड़ से ज्यादा है. पुष्कर राज ठाकुर लोगों के लिए बहुत बड़ा उदाहरण है.

शुरुवाती जीवन
पुष्कर राज ठाकुर का जन्म 1994 को दिल्ली में हुआ था. पुष्कर राज ठाकुर का जीवन भी सामान्य बच्चों की तरह ही था. पुष्कर राज एक सामान्य परिवार से थे.

शिक्षा
पुष्कर राज भी पढ़ाई में उतने होशियार नहीं थे लेकिन जब पुष्कर 10 कक्षा में थे तब उनके एक टीचर ने उन्हें बहुत कुछ कहा जिसके बाद से पुष्कर कहते है की उन्होंने खूब मेहनत से पढ़ाई की और 10वी क्लास अच्छे नंबर से पास करने के बाद उन्होंने साइंस साइड से अपने 12वी की पढ़ाई को पूरा किया. 12वी की पढ़ाई के बाद पुष्कर राज ठाकुर ने Psychology कोर्स किया.

पुष्कर राज ठाकुर का संघर्ष
पुष्कर राज बचपन से ही बहुत बड़े बड़े सपने देखा करते थे. जिसके चलते पुष्कर ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करना चालू कर दिया था. पुष्कर राज शुरू के समय में बच्चों को कोचिंग पढ़ाया करते थे. जिससे की पुष्कर राज अच्छी इनकम कर लेते थे लेकिन पुष्कर को उनके जीवन में और सफल होना था.

इसलिए पुष्कर ने नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुवात की, शुरू में लोगों की तरह पुष्कर को भी नेटवर्क मार्केटिंग के फील्ड में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा था. लेकिन पुष्कर ने हार नहीं माना और उन्होंने अपने पुरे दिल से नेटवर्क मार्केटिंग में काम करना शुरू किया.

धीरे धीरे पुष्कर राज को नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता मिलने लगी. पुष्कर राज ठाकुर इंडिया के सफल नेटवर्क मार्केटर में से एक है जिन्होंने बहुत कम समय में अपने मेहनत के बल पर कामयाबी हासिल किया है.

पुष्कर राज ठाकुर इनकम
पुष्कर राज ठाकुर की इनकम की बात करे तो वो हर महीने लाखों रूपये कमाते है. पुष्कर राज के इनकम के कई सोर्सेज है पुष्कर उनकी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से तो कमाते ही है. साथ ही साथ पुष्कर उनके यूट्यूब चैनल से भी काफी पैसे कमा लेते है. पुष्कर राज ठाकुर की कुल संपत्ति की बात करे तो 10 से 15 करोड़ के करीब हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here