जेब में केवल 50 हजार रुपये थे, दिमाग में था धमाकेदार आइडिया; आज है 12 करोड़ रुपये की मालकिन

0
559

भारत में बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं जो फैशन में एक नया बदलाव लाई है. लेकिन आज हम भारतीय संस्कृति को एक बिलकुल ही नया रूप देने वाली मशहूर फैशन डिजाइनर रितु कुमार के बारे में बताने जा रहे हैं.

रितु कुमार एक ऐसी पहली महिला डिजाइनर हैं, जिन्होंने भारतीय संस्कृति के परिधानों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है. आइए बात करते हैं मशहूर फैशन डिजाइनर रितु कुमार की, जिन्होंने फैशन का मिजाज पूरी तरह से बदल दिया है.

केवल 50 हजार से शुरू करा था काम
उन्होंने 4 हैंड प्रिंटर और 2 ब्लाक्स की मदद से कोलकाता के एक छोटे से शहर में अपना काम शुरू करा था. मगर आज उनके देश भर में 70 से अधिक क्लोदिंग के स्टोर खुल चुके हैं. उन्होंने महज 50 हजार रुपये से अपना कारोबार शुरू करा था. मगर आज उनकी कमाई करोड़ों में है. उस समय उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उन्हें इस काम में इतनी सफलता मिलेगी.

मध्यम वर्ग के लिए कपड़े बनाती है
आज रितु कुमार की भारत में 34 और अमेरिका में 1 दुकान है. सबसे खास बात यह है कि रितु न केवल उच्च वर्ग के लिए बल्कि मध्यम वर्ग के लोगों के लिए भी कपड़े डिजाइन करती होती हैं.

इवनिंग गाउन है बेहद खास
रितु कुमार द्वारा बनाए गए इवनिंग गाउन बेहद खास होते है और हमेशा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में इनाम के पात्र होते हैं. आपको बता दें कि 2000 में उन्हें किंगफिशर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज द्वारा लाइफ टाइम अवॉर्ड से नवाजा गया था.

कई मशहूर एक्ट्रेस कर चुकीं है रितु के लिए रैंपवॉक
रितु कुमार कई फैशन शो में अपने आउटफिट्स दिखा चुकी हैं. इतना ही नहीं दिव्या खोसला, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, अदिति राव हैदरी, निमरत कौर, दिशा पटानी और कृति सैनन जैसी कई एक्ट्रेस उनके लिए रैंप वॉक कर चुकी हैं.

परंपरा और संस्कृति ध्यान में रखते हुए कपड़े डिजाइन करती है
इन कपड़ों में वे सिल्क, लेदर और कॉटन का ज्यादा इस्तेमाल करती हैं. साथ ही इनकी कढ़ाई भी पारंपरिक है. रितु कुमार भारतीय परंपरा और संस्कृति को ध्यान में रखते हुए कपड़े डिजाइन करती होती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here