बहुत से लोग अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के बारे में सोचते हैं. इनमें से कुछ ही प्रयास कर पाते हैं और कुछ ही लोग अपने व्यवसाय को सफल बना पाते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं. ये कहानी है कॉलेज में एक साथ पढ़ने वाले तीन दोस्तों की, जिन्होंने मात्र 2 लाख रुपये के निवेश से बिजनेस की शुरुआत करी थी और आज उनकी कंपनी का टर्नओवर करोड़ों में है.
गिफ्ट की डिलीवरी से करी थी शुरुआत
हम बात कर रहे हैं ऑनलाइन बेकरी स्टार्टअप कंपनी बेकिंगो के बारे में. नई दिल्ली के नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले तीन दोस्तों श्रेय सहगल, हिमांशु चावला, और सुमन पात्रा का यह सफर काफी प्रेरणादायक है. वर्ष 2006 में कॉलेज खत्म करने के बाद तीनों दोस्तों ने कुछ समय कॉरपोरेट में काम करा. इसके बाद उन्होंने वर्ष 2010 में फ्लावर ऑरा नाम से अपना पहला वेंचर शुरू करा. यह कंपनी फ्लावर, केक और व्यक्तिगत उपहारों से संबंधित ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करती थी. इसकी शुरुआत गुरुग्राम के एक बेसमेंट से करी गई थी.
इस तरह मिला बिजनेस को बूस्ट
फ्लावर ऑरा की शुरुआत फरवरी 2010 में महज 2 लाख रुपये की पूंजी से करी गई थी. सुमन इसके लॉन्च के एक साल बाद इससे जुड़ी थीं. शुरू में कंपनी में केवल एक कर्मचारी था, साल 2010 में वैलेंटाइन डे इस वेंचर के लिए एक बड़ा दिन बनकर आया. उस दिन कंपनी को इतने ऑर्डर मिले कि को-फाउंडर हिमांशु और श्रेय को भी डिलीवरी के लिए जाना पड़ा. इसकी सफलता से उन्होंने कुछ नया करने की सोची.
अभी तेजी से बढ़ रहा है कारोबार
साल 2016 में तीनो दोस्तों ने एक साथ मिलकर एक नई कंपनी के तहत बेकिंगो नाम से एक अलग ब्रांड की शुरुआत करी. बेकिंगो की शुरुआत देश के विभिन्न स्थानों पर लोगों तक ताजा बीन केक पहुंचाने के विचार से की गई थी.
वर्तमान में, यह कंपनी दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, बैंगलोर जैसे बड़े शहरों के साथ-साथ मेरठ, पानीपत, रोहतक और करनाल जैसे छोटे शहरों में सेवा दे रही है. कंपनी की 30 प्रतिशत बिक्री उसकी वेबसाइट के माध्यम से होती है, जबकि 70 प्रतिशत बिक्री स्विगी और जोमैटो आदि के माध्यम से होती है.
बेकिंगो कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 75 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हासिल करा. इस कंपनी में फिलहाल 500 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं. कंपनी ने इसी साल दिल्ली में अपना पहला ऑफलाइन आउटलेट शुरू किया है.