दुनिया में ऐसी लाखों कहानियां हैं जो लोगों को प्रेरणा देती हैं. एक बच्चा एक वैज्ञानिक की जीवन कहानी से और कुछ डॉक्टर की जीवन कहानी से प्रेरित होते है. मगर आज हम आपके सामने एक ऐसे बिजनेस मैन की कहानी लेकर आए हैं जिसने एक बड़ी नौकरी छोड़कर अपना बिजनेस करने का फैसला किया और अब दुनिया भर के लाखों युवा उनकी लाइफ स्टोरी से प्रेरणा लेते हैं. हम बात कर रहे है दीप कालरा के बारे में वे दुनिया के मशहूर बिजनेसमैन में से एक हैं.
दीप कालरा जीवनी
दीप कालरा ने सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली से पढ़ाई करी थी. इस दौरान उनके मन में एक विचार आया कि वे ऑनलाइन सेवा क्षेत्र में काम करे. फिर वर्ष 1995 में उन्होंने इस क्षेत्र में कदम रखा. सेंट स्टीफंस के बाद दीप कालरा ने आईआईएम अहमदाबाद से बिजनेस मैनेजमेंट की शिक्षा पूरी करी. बैंकिंग क्षेत्र में अपना भविष्य तलाश रहे कालरा ने करीब 3 साल तक एबीएन एमरो बैंक में भी काम किया था.
फिर उन्होंने बैंकिंग को अलविदा कहा और ऑनलाइन सेवा के क्षेत्र में प्रवेश किया. कालरा ने कुछ समय अमेरिका की एएमएफ बॉलिंग कंपनी के साथ भी काम किया. इस दौरान भी वह ज्यादा खुश नहीं थे और यहीं से शुरू हुई मेक माई ट्रिप की कहानी.
ऐसे शुरुआत हुई मेक माई ट्रिप की
कालरा ने वर्ष 1999 में एक बेहद ही अनोखी वेबसाइट शुरू की और इसे मेक माई ट्रिप नाम दिया है. इसके लिए उन्होंने जेई कैपिटल नाम की कंपनी से बात की. वर्ष 2000 में इस कंपनी ने सिर्फ टिकट बुकिंग सेवा शुरू करी थी.
बहुत ही कम समय में इस कंपनी ने लोगों के बीच अच्छा नाम बना लिया था. इस ऐप की सहायता से लोग आसानी से मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर के जरिए अपनी बस, ट्रेन और फ्लाइट की टिकट घर बैठे बुक कर सकते हैं. आज इस कंपनी का कारोबार इतना बढ़ गया है कि इसकी कीमत अब 22 हजार करोड़ से ज्यादा हो गई है.