व्यापार जगत में इन दिनों एक और भारतीय महिला का नाम चर्चा में है. उन्होंने अपने दम पर ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है कि फोर्ब्स पत्रिका को उन्हें ऐसी सूची में जगह देनी ही पड़ी, जिसमें शामिल होना बड़ी हस्तियों के लिए एक बहुत ही बड़ी बात होती है. इस महिला का नाम जयश्री वी उल्लाल है.
फोर्ब्स द्वारा अमेरिका की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिलाओं की सूची में जयश्री वी उल्लाल को 15 वां स्थान दिया गया है. उनका नाम इस लिस्ट में शामिल होने का आधार 2022 में उनकी कुल 2.1 अरब डॉलर की संपत्ति थी हालांकि शेयर बाजार में कमजोरी की वजह से उनकी नेटवर्थ फिलहाल थोड़ी कम होकर 1.7 अरब डॉलर पर आ चुकी है.
लंदन में जन्मी, भारत में पली-बढ़ी
लंदन में उल्लाल का जन्म हुआ था. मगर उनका पालन-पोषण भारत के दिल्ली शहर में हुआ. उन्होंने सैन फ्रांसिस्को स्टेट यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और सैंटा क्लारा यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग मैनेजमेंट की पढ़ाई करी.
जयश्री वी उल्लाल की सफलता की कहानी
जयश्री वी उल्लाल कंप्यूटर नेटवर्किंग कंपनी अरिस्टा नेटवर्क्स की सीईओ और प्रेसिडेंट हैं. वे साल 2008 से इस कंपनी का नेतृत्व कर रही हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, वह स्नोफ्लेक नामक क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल हुए. और यह कंपनी सितंबर 2020 में सार्वजनिक हुई. मतलब आईपीओ के बाद इसे शेयर बाजार में लिस्ट करा गया था.
इस कंपनी ने साल 2020 में 2.3 अरब डॉलर का राजस्व कमाया, जो की उसके साल 2019 के रेवेन्यू से करीब 4 फीसदी कम था. उल्लाल के पास अरिस्टा नेटवर्क के 5% शेयर हैं. इसमें से कुछ उनके दो बच्चों, भतीजी और भतीजे के लिए रखा गया है.
उल्लाल को जून 2014 में अरिस्टा नेटवर्क्स का ऐतिहासिक और सफल आईपीओ लाकर कंपनी को अरबों डॉलर का व्यवसाय बनाने का श्रेय भी दिया जाता है. वह उस समय कंपनी से जुड़ी थीं, जब उनके पास कोई राजस्व नहीं था और केवल 50 कर्मचारी ही कंपनी में काम करते थे.
कई पुरस्कार मिल चुके हैं उल्लाल को
जयश्री वी उल्लाल को 2015 में ईएंडवाई के “एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर”, साल 2018 में बैरन के “वर्ल्ड्स बेस्ट सीईओ” और 2019 में फॉर्च्यून के “टॉप 20 बिजनेस पर्सन” सहित कई पुरस्कार मिले हैं. आज जयश्री वी उल्लाल सबसे सफल महिलाओं में से एक बन चुकी है