साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी फिल्म ‘पुष्पा’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन की बेहतरीन अदाकारी की भी काफी तारीफ हो रही है. इस सुपरहिट फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन ने मोटी रकम ली है. अल्लू अर्जुन का एक अनोखा अंदाज है जिसने लाखों दिलों में एक अलग पहचान बनाई है. भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उनके चाहने वाले हैं. आइए जानते हैं उनकी लाइफस्टाइल के बारे में-
निजी जेट-महंगी कारें
अल्लू अर्जुन हमेशा अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में रहते हैं. उन्हें महंगी कारों का शौक है. उनके पास करीब 2.50 करोड़ रुपये की रेंज रोवर कार है. इसके अलावा 80 लाख की बीएमडब्ल्यू एक्स5, जगुआर एक्सजे एल, ऑडी ए7 है. कारों के अलावा अल्लू अर्जुन के पास खुद का प्राइवेट जेट भी है. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने कई फैमिली वेकेशन तस्वीरों में किया है.
देश की सबसे महंगी वैनिटी वैन
अल्लू अर्जुन के पास भारत की सबसे महंगी वैनिटी वैन है. अल्लू अर्जुन ने इस वैनिटी वैन को 2019 में खरीदा था, जिसका नाम उन्होंने फाल्कन रखा था. यह वैनिटी वैन बाहर से जितनी खूबसूरत दिखती है, अंदर से उतनी ही आलीशान है. जिनकी तस्वीरें आपकी आंखों में पानी ला देंगी. वैनिटी वैन काफी जगहदार है जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है. इसके अलावा वैनिटी में हाईटेक एलईडी लाइटें लगाई गई हैं ताकि रोशनी की कमी न हो. इस वैनिटी वैन की कीमत 7 करोड़ रुपए है.
अल्लू अर्जुन का आलीशान घर
हाल ही में अल्लू अर्जुन का घर चर्चा में था. अल्लू अर्जुन के पास हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स में एक आलीशान बंगला है. इस बंगले की कीमत 100 करोड़ रुपए है. उन्हें लोकप्रिय इंटीरियर डिजाइनर आमिर और हमीदा द्वारा सजाया गया बंगला मिला. यहां वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता है.
अल्लू अर्जुन नेट वर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता अल्लू अर्जुन की कुल संपत्ति 350 करोड़ रुपये है. अल्लू अर्जुन की सालाना कमाई 32 करोड़ से ज्यादा है. अल्लू अर्जुन का हैदराबाद में आलीशान घर है. इसके अलावा यहां एक ऑफिस और एक नाइट क्लब भी है जिसे 800 जुबली कहा जाता है.