दो भाइयों ने नौकरी छोड़ शुरू किया खतरनाक बिजनेस, आज है 8000 करोड़ की कंपनी के मालिक

0
440

व्यवसाय शुरू करने के लिए बहुत अधिक धन की आवश्यकता होती है. और उस बिजनेस को सफल बनाना बहुत मुश्किल होता है. ऐसे में अगर कोई स्टार्टअप खुद को साबित करता है तो निवेशकों के लिए उसमें पैसा लगाना बहुत आसान हो जाता है.

अब है 1200 मिलियन डॉलर से भी अधिक की कंपनी
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए अमित जैन ने अपने भाई अनुराग जैन के साथ मिलकर कार देखो डॉट कॉम नाम से अपना स्टार्टअप भी शुरू किया. आज हम बात करते हैं इस कंपनी की तो यह कंपनी 1200 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा की कंपनी बन गई है. दोनों भाइयों के पास इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए पर्याप्त धन था. मगर उन्होंने अपनी कंपनी के ब्रांड और मार्केटिंग के लिए निवेश जुटाया.

कई सालों तक करी नौकरी
दोनों भाई अमित जैन और अनुराग जैन ने आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएशन किया है. जिसके बाद दोनों अलग-अलग कंपनियों में काम करने लगे. अमित ने ट्रीलॉजी में 7 साल काम करा और अनुराग ने साबरे होलिडेज में करीब 5 साल तक काम किया. पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण दोनों भाई नौकरी छोड़कर जयपुर अपने घर आ गए.

साल 2008 में हुई थी कंपनी की शुरुवात
अमित अपने भाई अनुराग के साथ कई बिजनेस आइडिया पर चर्चा कर रहे थे. साल 2008 के दौरान अमित और अनुराग दिल्ली ऑटो कार एक्सपो-2008 देखने गए थे. वहीं से उनके दिमाग में कार देखो का आइडिया आया दोनों ने इस विचार पर काम करने की सोची. उन्होंने एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाने का फैसला किया जहां कार खरीदना आसान हो. इस तरह साल 2008 में कार देखो डॉट कॉम की शुरुआत हुई थी.

हर महीने करोड़ों उपभोक्ता आते है कार को देखने
आप उनकी वेबसाइट पर एक साथ 4 कारों की तुलना भी कर सकते हैं. इसके साथ ही इस वेबसाइट में कार की वीडियो, कार की तस्वीरें और 360 डिग्री पर अलग अलग कोणों से कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर का विस्तृत दृश्य भी प्रदान करती है और यह सारी जानकारी आपको केवल कार और वाहन विशेषज्ञों द्वारा ही प्रदान की जाती है. इस कंपनी की शुरुआत जयपुर से हुई थी और आज इस कंपनी का ऑफिस देश के बहुत बड़े शहरों में है. इनकी वेबसाइट पर कार को देखने के लिए हर महीने करीब 35 मिलियन उपभोक्ता भी आते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here