आज की कहानी यूपी के लखनऊ में रहने वाली दो ऐसी बहनों की है, जो एक बहुत ही गरीब परिवार में पली-बढ़ीं है. उनके पिता सूई और धागे की छोटी सी दुकान चलाते होते थे. मगर इन दोनों बहनों ने पढ़ाई के बाद अपना एक स्टार्टअप शुरू कर दिया था जिस्मसे वे डिजाइनर सैंडल बेचती हैं. उनके पास आज बहुत से देशों से ऑनलाइन ऑर्डर आ रहे हैं. यह दोनों बहनें मिलकर अब साल में आसानी से 3-4 लाख रुपये कमा रही हैं.
इस तरह करी थी शुरुआत
परिणीता चोपड़ा जैसी हस्तियां भी उनके डिजाइनर सैंडल खरीदती हैं. इन दोनों बहनों ने इस स्टार्टअप को 4 साल पहले शुरू करा था. इस कहानी की शुरुआत 27 साल के नाजिश से होती है. उन्होंने अपनी बीकॉम की पढ़ाई करी फिर उन्होंने अपने भाई की सलाह पर ऑनलाइन बिजनेस करने का फैसला करा.
नाजिश का कहना है कि साल 2016 में उनके भाई ने ऑनलाइन बिजनेस करने की सलाह दी थी. नाजिश और इंशा पहले शौक के तौर पर घर पर ही सैंडल डिजाइन करते थे. फिर पड़ोसी ये सैंडल खरीदते होते थे.
मात्र 300 रुपये से करा था बिजनेस शुरू
फिर उन्होंने इस हुनर को व्यापार में बदलने के बारे में सोचा. उन्होंने सबसे पहले कोल्हापुरी सैंडल पर अपना डिजाइन किया. कोल्हापुरी सैंडल की बाजार में अच्छी मांग होती है. तब इंशा सिर्फ ग्रेजुएशन कर रही थी. उन्होंने भी इस काम में अपनी बहन की सहायता करी. नाजिश के अनुसार उसने अपनी मां से 300 रुपये लिए और बाजार से एक चप्पल खरीदी. सबसे पहले उन्होंने उन पर अपनी क्रिएटिविटी दिखाई. फिर उन्होंने इसे एक फेब्रिक लुक देते हुए इसकी फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी.
4 महीने बाद मिला पहला ऑर्डर
इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट कर देने के लगभग 4 महीने बाद उन्हें अपना पहला ऑर्डर मिला था. नाजिश ने सोशल मीडिया पर ‘टॉकिंग टो’ नाम से अपना पेज बनाया है. जिस पर वे डिजाइनर सैंडल की तस्वीरें पोस्ट करती हैं. अभी उन्हें अमेरिका, ब्रिटेन, दुबई, इटली, सिंगापुर, मॉरीशस आदि देशों से ऑर्डर आते होते हैं.
नाजिश और इंशा अभी तक 15000 से ज्यादा डिजाइनर सैंडल बना चुकी हैं. अब लोग इन्हे अपनी पसंद का डिजाइन भी भेजते हैं. नाजिश ने अभी तक 4 लोगों को काम पर भी रखा हुआ है. अब इन दोनों बहनों ने दूसरों को रोजगार देना भी शुरू कर दिया हैं. अब वे अपने इस बिजनेस से लाखों रुपये आसानी से कमा लेती है.