नहीं मिल रहा था फिल्मों में काम, एकदम से बदली किस्मत, आज है 7 करोड़ रुपये की एकलौती मालकिन

0
944

पूनम दुबे का जन्म 8 फरवरी 1993 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर में हुआ था. इनका पालन-पोषण इलाहाबाद मे हुई थी. इनकी उम्र साल 2022 के अनुसार 29 वर्ष है. इन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई महिला सेवा सदन उत्तर प्रदेश इलाहाबाद से की थी. जिसके बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री हासिल की थी. जिसके बाद इनका पूरा ध्यान मॉडलिंग के ऊपर रहा था.

पूनम दुबे फिल्म में आने से पहले एक मॉडल थी. उन्होंने मिस इलाहाबाद का ताज भी अपने नाम की थी. माडलिंग के आलावा वो कई छोटे-मोटे विज्ञापन भी की थी. उनके टैलेंट को देखते हुये उन्हें लगातर भोजपुरी फिल्में मे ऑफर मिलने लगे.

भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस पूनम दुबे को आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है. उनके वीडियो और फिल्में यूट्यूब पर खूब देखी जाती हैं. उनके वीडियो को लाखों व्यूज मिलते हैं, वहीं उनकी पॉपुलैरिटी बॉलीवुड स्टार्स जैसी है. उन्हें इंस्टाग्राम, फेसबुक पर लाखों लोग फॉलो करते हैं. उन्होंने रवि किशन, दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’, पवन सिंह, खेसरीलाल यादव, यश मिश्रा और रितेश पांडे जैसे सभी भोजपुरी दिग्गजों के साथ फिल्में की हैं.

पूनम दुबे ने कभी नहीं सोचा था कि वह एक अभिनेत्री के रूप में अपना करियर बनाएंगी. वह बचपन से ही एयर होस्टेस बनना चाहती थी. उन्होंने 12वीं पास करने के बाद 6 महीने के कोर्स में भी दाखिला लिया. इसी बीच उसकी मां की तबीयत बिगड़ गई. कुछ दिनों के बाद, जब उसकी माँ ठीक हो गई, तो पूनम ने पाठ्यक्रम फिर से शुरू किया. तब मां ने पूनम से कहा कि तुम टीचर बनो, पुलिस की भी तैयारी करो, लेकिन एयर होस्टेस मत बनो. यहां तक ​​कि उन्होंने अपनी मां की इस बात के चलते एक दिन के लिए घर पर अनशन भी कर दिया था.

इसके बाद पूनम ने मिस इलाहाबाद का फॉर्म भरा और इसके लिए सिलेक्ट हो गईं. पूनम ने जीता मिस इलाहाबाद का ताज. इसके बाद वह मिस यूपी की टॉप 5 कंटेस्टेंट भी रहीं. उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की और पढ़ाई के दौरान टीवी चैनलों के लिए कई विज्ञापनों में काम करना शुरू किया. स्नातक स्तर की पढ़ाई के बाद, पूनम एक धारावाहिक के ऑडिशन के लिए मुंबई गई, जब वह एक भोजपुरी फिल्म निर्देशक से मिली, जिसने पूनम को एक भोजपुरी फिल्म की पेशकश की.

पूनम को भोजपुरी फिल्मों में आइटम सॉन्ग के कई ऑफर मिलने लगे. उन्होंने ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘हमारा फ़र्ज़’, ‘बाबा रंगीला’, ‘हम हैं जोड़ी नंबर वन’, ‘रंगदारी कर’, ‘चना जोर गरम’ सहित लगभग 35 भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. गूगल के अनुसार पूनम दुबे की कुल संपत्ति 7 करोड़ रुपये है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here