नौकरी करने में खुश नहीं थे, दिमाग में आया भयंकर आइडिया, आज खड़ी कि 22 हजार करोड़ रुपये की कंपनी

0
569

दीप कारला ने 1987 में सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद से बिजनेस मैनेजमेंट में डिग्री प्राप्त करी. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने अपनी पहली नौकरी के लिए बैंकिंग सेक्टर को चुना.

और फिर उन्होंने करीब 3 साल तक एबीएन एमरो बैंक में काम करा. और फिर उन्होंने साल 1995 में इस नौकरी को छोड़ दिया. फिर नौकरी छोड़ने के बाद उनके मन में ऑनलाइन सेवाओं के जरिए कुछ बड़ा करने का विचार आया.

फिर वह अमेरिका की कंपनी एएमएफ बोलिंग से जुड़ गए और उन्होंने एएमएफ बॉलिंग इंक को भारत लाने का जिम्मा उठाया. वहीं, अमेरिकी कंपनी बॉलिंग एली के लिए भारत में निवेश जुटाना मुश्किल काम था. हालांकि, उन्होंने इसमें 4 साल तक काम भी करा. और फिर इस काम को भी छोड़ दिया. वे अपनी नौकरी से भी खुश बिलकुल ही नहीं थे और एमएफ बोलिंग की तरह अपना खुद का बिजनेस भी शुरू करना चाहते थे.

इसके बाद वह फिर से साल 1999 में जेई कैपिटल से जुड़े और फिर उन्होंने इंटरनेट के जरिए बड़ा बिजनेस करने की सोची. यह वह समय था जब भारत में इंटरनेट अपने पैर जमा रहा था.

तो यह देखकर उन्होंने फिर से नौकरी छोड़ दी इसके बाद दीप कारला ने भारतीय पर्यटन उद्योग का अध्ययन भी करा और ऐसा भी देखा कि हमारे देश में ऑनलाइन यात्रा टिकट बुक नहीं होते हैं. तब उन्हें समझ आया कि वह इस दिशा में काम करेंगे. और वर्ष 2000 में, दीप कालरा ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा शुरू करने के लिए ‘MakeMyTrip.com’ वेबसाइट लॉन्च कर दी.

मेकमाईट्रिप कंपनी के जरिए लोग आसानी से अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं. इस ऑनलाइन ट्रेवल कंपनी के साथ ऑनलाइन फ्लाइट टिकट, होटल बुक भी करे जा सकते हैं इसके साथ ही लोग मेकमाईट्रिप के जरिए भी आसानी से अपने हॉलिडे पैकेज ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.

आपको बता दें कि मेक माई ट्रिप ट्रैवल कंपनी भारत के 47 शहरों में 51 रिटेल स्टोर भी चला रही है. मेक माई ट्रिप ने कुछ ही समय में लोगों के बीच अपनी जगह बना ली है. हालांकि शुरुआत में मेक माई ट्रिप को भारत में इतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा था. लेकिन बाद में कंपनी की आमदनी तेजी से बढ़ती गई. और आज यह कंपनी हजारों लोगों को रोजगार भी दे रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here