नौकरी छोड़कर मात्र 10 हजार रुपये से शुरू किया कारोबार, आज सालाना करती है करोड़ो का बिजनेस

0
732

यदि किसी का बिजनेस आइडिया जितना अनूठा और प्रभावशाली होता है, उसको उतना ही ज्यादा फायदा होता है. ऐसा ही कुछ अलग कर दिखाया है बैंगलोर की रहने वाली नीता अदप्पा ने. जिन्होंने नौकरी छोड़ अपना कारोबार किया और आज उनके कारोबार का टर्नओवर करोड़ों में पहुंच चूका है. उन्होंने इस बिजनेस की शुरुआत महज 10 हजार रुपये से की थी. आइए जानते हैं नीता और उनके बिजनेस के बारे में.

वे एक बहुत ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखती थी और उनके पिता एक हर्बल उत्पाद निर्माण कंपनी में सेल्स मैनेजर की नौकरी करते थे. नीता ने मुंबई के एक कॉलेज से फार्मेसी में मास्टर्स की पढ़ाई करी. फिर इसके बाद उन्होंने नौकरी करना शुरू कर दिया. मगर उन्हें यह काम पसंद नहीं आया और 6 महीने में ही उन्होंने इस नौकरी को छोड़ दिया. फिर इसके बाद उन्होंने अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने का फैसला किया.

क्या था बिजनेस का आइडिया
साल 1995 में उन्होंने एक अलग रणनीति के साथ काम किया और अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयों पर ले गए. उस दौरान उन्होंने प्रकृति हर्बल्स नाम से एक कंपनी की शुरुआत करी और इस काम में उनकी कॉलेज जूनियर अनिशा देसाई ने नीता अदप्पा का साथ दिया. दोनों ने मिलकर स्कीन प्रोडक्ट, हेयर केयर पर काफी लंबी रिसर्च करने के बाद सिर्फ 10 हजार रुपये निवेश करते हुए इस बिजनेस को शुरू कर दिया था.

कैसे शुरू करा था बिजनेस
शुरुआत में उन्होंने सिर्फ होटल को टारगेट करने का निर्णेय लिया. शुरुआत में उन्हें बेंगलुरु के छोटे होटलों से ऑर्डर मिलने लगे और फिर कई होटल में उनकी पहुंच काफी बढ़ गई थी और अब उनके उत्पाद कई फाइव स्टार होटलों में जा रहे हैं और व्यापार बहुत तेजी से बढ़ भी गया है.

इस तरह बढ़ाया बिजनेस
होटल क्षेत्र में लगातार सफलता मिलने के बाद उन्होंने साल 2011 में खुदरा बाजार में कदम रख दिया. फिर उन्होंने हेयर ऑयल, शैम्पू, फेस स्क्रब, हेयर मास्क, कंडीशनर उत्पाद बेचने लगे. वह अपने उत्पादों को ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट, अमेजॉन और खुद की वेबसाइट के जरिए भी लोगो को बेच रही हैं. अब उनका व्यवसाय बहुत ही अच्छा चल रहा है और उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और अलग-अलग विचारों से यह मुकाम हासिल करा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here