नौकरी छोड़ 16 लाख रुपये से की धंदे की शुरुवात, आज खड़ी की 2200 करोड़ रुपये की कंपनी

0
546

BoAt Gazetts के बारे में तो हर कोई जानता ही है. लोग अक्सर इसके ईयरफोन आदि खरीदते रहते हैं. आज यह कंपनी करोड़ों की बन चुकी है, आज हम आपको BoAt Lifestyle की सफलता के पीछे की पूरी कहानी बताने जा रहे हैं.

किस तरह से हुई थी कंपनी की शुरुआत
BoAt की शुरुआत साल 2016 में करी गई थी. BoAt के संस्थापक समीर मेहता और अमन गुप्ता हैं. इस कंपनी की शुरुआत सिर्फ 16 लाख रुपए से करी गई थी. लगभग 5 साल बाद इस कंपनी की वैल्यू बढ़कर 2100 करोड़ हो गई.

नौकरी के दौरान मिले अनुभव से करी थी कंपनी की शुरुआत
समीर मेहता उन दिनों कोर इंडिया के निदेशक के पद पर थे. इसके साथ ही अमन गुप्ता देश के उन चंद सीए में से एक थे जिन्होंने कम उम्र में ही सीए कर लिया था. दोनों ने अपनी नौकरी के दौरान मिले अनुभव से कंपनी की स्थापना की.

अपनी नौकरी के दौरान, अमन ने महसूस किया कि कंपनियां ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार उत्पाद बनाती हैं और फिर उसे ग्राहकों के खरीदने लायक कीमत पर बेच देती है. यह सब देखकर उन्होंने BoAt कंपनी शुरू करने का फैसला किया और साल 2016 में BoAt Lifestyle की स्थापना करी गई.

चीन का था दबदबा ऑडियो बाजार में
उन दिनों चीन का ऑडियो बाजार में काफी दबदबा हुआ करता था. ऐसे में इस प्रतिस्पर्धी बाजार में प्रवेश करना कठिन चुनौतियों से भरा था. समीर और अमन भी इस बात से पूरी तरह वाकिफ थे. इस वजह से उन्होंने अपने उत्पाद को बाजार में उतारने से पहले बाजार का अच्छे से अध्ययन कर लिया था क्योंकि उन्हें पता था कि वो कोई नया प्रोडक्ट मार्केट में नहीं ला रहे हैं. वे ऐसी रणनीति चाहते थे, जिससे वे लंबे समय तक बाजार में टिके रह सकें क्योंकि पहले से ही बड़ी कंपनियां इन उत्पादों को बाजार में बेच रही थीं.

यह थी कंपनी की रणनीति
सबसे पहले उन्होंने ग्राहकों की जरूरतों को अच्छी तरह से समझा, और उसके बाद उत्पादों को भी इन्हीं जरूरतों के आधार पर डिजाइन किया गया. अब ये डिज़ाइन उत्पाद चीन से बनाए गए थे. अंत में, इन उत्पादों को ई-कॉमर्स कंपनियों के माध्यम से भारत के लोगों तक पहुंचाया गया.

आज BoAt इतनी बड़ी कंपनी बन गई है कि यह बड़ी-बड़ी दिग्गज कंपनियों को टक्कर दे रही है. कोरोना काल और लॉकडाउन में इतनी बड़ी कंपनी स्थापित कर समीर मेहता और अमन गुप्ता ने भी अपनी बेहतरीन काबिलियत दिखाई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here