पति और पत्नी ने मिलकर मात्र 3 लाख से शुरू किया कारोबार, आज सालाना करते है 22 करोड़ का बिजनेस

0
958

कहते हैं कोई भी काम अगर मेहनत और लगन से किया जाए तो उसमें सफलता मिल ही जाती है. आज के पढ़े-लिखे युवा नौकरी करने की बजाय व्यापार करना पसंद करते हैं. आज की कहानी एक ऐसी लड़की की है, जिसने अपनी मेहनत और लगन के दम पर अपना साड़ी व्यवसाय “कारगिरी” शुरू करा था और 3 साल के अंदर ही उस लड़की ने अपने स्टार्टअप का टर्नओवर करोड़ों में पहुंचा दिया. तो चलिए जानते हैं उस होनहार लड़की की सफलता की कहानी.

नौकरी करना नहीं था पसंद
हम बात कर रहे हैं पल्लवी मोहदिकर पटवारी के बारे में. जिन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर अपना खुद का साड़ी व्यवसाय “कारगिरी” शुरू करा. पल्लवी मोहदिकर की मशहूर साड़ी की दुकान कारागिरी आज अपनी अच्छी क्वालिटी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. आज उनके स्टार्टअप का टर्नओवर करोड़ों में पहुंच चूका है.

किस तरह हुई थी शुरुआत
आपको बता दें कि पल्लवी ने आईआईएम लखनऊ से अपनी पढ़ाई पूरी करी है. अपने व्यवसाय से पहले, वह ईबे के माध्यम से चिकनकारी साड़ियाँ बेचती होती थीं, जिससे वे काफी काम पैसा कमा पाती थी. फिर कुछ वर्षों के बाद उनके मन में अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने का विचार आया और उन्होंने अपने पति डॉ. अमोल पटवारी के साथ इस व्यवसाय की शुरुआत कर दी.

जिसमें उन्होंने मात्र 3 लाख रुपये का निवेश किया था. देखते ही देखते उनका यह बिजनेस मशहूर हो गया. इनकी कंपनी के प्रोडक्ट लोगो को खूब पसंद आने लगे और वे आज के समय में अपने बिजनेस से करोड़ों रुपये कमा रही है. आपको बता दें कि, कारागिरी सिर्फ पुणे में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में सुंदर और हाई क्वालिटी वाली साड़ियों के लिए काफी मशहूर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here