पति से 25 हजार रुपये लेकर से शुरू किया बिजनेस; आज सालाना करती है 2 करोड़ रुपये का बिजनेस

0
746

कई महिलाएं दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा बन जाती हैं. आज हम आपको एक ऐसी सफल महिला की कहानी के बारे में बताने वाले है, जिसने महज 25 हजार रुपए से अपना छोटा सा कारोबार शुरू करा था और आज उस महिला का कारोबार करोड़ों तक पहुंच चूका है.

करना चाहती थी बिजनेस

आज हम गुजरात की रहने वाली कृष्णा टमालिया वोरा की कहानी लेकर आए हैं. कृष्णा टमालिया वोरा एक सफल वकील बनी. लेकिन उन्होंने उस पेशे को छोड़कर व्यापार क्षेत्र में प्रवेश करने का फैसला किया और मॉम्स थेरेपी नाम से एक हर्बल उत्पाद स्टार्टअप शुरू कर दिया. आज उनका स्टार्टअप 15 से अधिक स्किन केयर और हर्बल हेयर उत्पादों का उत्पादन और बिक्री करता है.

ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर उपलब्ध है प्रोडक्ट्स

कृष्णा के स्टार्टअप के सभी उत्पाद आपको लगभग सभी प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मिलेंगे. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अपने स्टार्टअप की शुरुआत महज 25000 रुपये से की थी. जबकि आज उनका सालाना टर्नओवर 2 करोड़ से भी ज्यादा है.

किस तरह आया इस बिजनेस का आइडिया

कृष्णा टमालिया वोरा लॉ की प्रैक्टिस करने के लिए मुंबई में रहती थी. इसी दौरान कृष्णा को हेयर फॉल का सामना करना पड़ रहा था. कृष्णा टमालिया वोरा ने कुछ घरेलू नुस्खों से बालों का तेल तैयार करा. इस तेल से उनके बाल झड़ना बंद हो गए थे. कृष्णा टमालिया वोरा के दोस्तों को भी यह तेल काफी पसंद आया था और उनके इस तेल की मांग भी बढ़ने लगी थी. यहीं से कृष्ण के जीवन की दिशा बदल गई.

पति ने भी दिया था साथ

कृष्णा के पति ने उनके व्यवसाय को आगे बढ़ाने में उनकी बहुत मदद करी. उन्होंने साल 2016 में मॉम्स थैरेपी का रजिस्ट्रेशन कराया था. आज उनके उत्पाद पोर्टफोलियो में हेयर ऑयल के अलावा बॉडी ऑयल, गुलाब जल, लैवेंडर वाटर, आइब्रो ऑयल, कॉफी बॉडी स्क्रब, और हर्बल मेकअप रिमूवर शामिल हैं. अमेजन के अलावा उनके उत्पाद स्मिटन, नायका, और फर्स्टक्राई पर भी उपलब्ध हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here