आप लोगो ने ये कहावत तो सुनी ही होगी मंजिल तो सिर्फ उन्हीं लोगो को मिलती है, जिनके सपनों में दम होता है, पंख से तो कुछ भी नहीं होता, हौसलों से ही उड़ान होती है. जयपुर के रहने वाले मनोज मीणा ने इस बात को सच साबित किया है.
इस व्यक्ति ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. मगर उन्होंने अपने हौसले को कभी कम नहीं होने दिया. इस आदमी ने अपनी गरीबी और कठिनाइयों से बाहर आकर अपनी किस्मत खुद लिखी. आज उन्होंने अपनी काबिलियत और कड़ी महेनत के दम पर करोड़ों का बिजनेस खड़ा किया है. तो आइए जानते हैं मनोज मीणा की सफलता की कहानी.
गरीबी में गुजरा था बचपन
जयपुर के एक छोटे से गांव में मनोज मीणा का जन्म हुआ था. उस समय उनके पिता घर चलाने के लिए मजदूरी का काम करते थे. मनोज का बचपन गरीबी में बीता था.
वे गांव में छोटा-मोटा काम करते, ताकि वह अपने पिता की मदद कर पाये. मनोज ने गांव के सरकारी स्कूल में 12वीं पास करने के बाद अपने दम पर राजस्थान यूनिवर्सिटी में ऐडमिशन लिया. बीसीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद मनोज ने काम की तलाश शुरू कर दी. मनोज कुछ महीनों तक वह इधर-उधर नौकरी करते रहे और अपने परिवार का खर्च चलाते रहे.
डिलीवरी बॉय का करा था काम
शुरुआत में उन्होंने डिलीवरी बॉय के रूप में काम करना शुरू करा. मगर इस नौकरी से पूरे परिवार का खर्चा चलाना उनके लिए बहुत मुश्किल था. फिर इसके बाद उनको कार देखो कंपनी से जुड़ने का मौका मिला, इस कंपनी में मनोज को हर महीने 3 हजार रुपये सैलरी के तौर पर मिलते थे.
फिर मनोज ने अपना छोटा सा व्यवसाय शुरू करने की सोची. उन्होंने अपनी बचत और 2 दोस्तों की मदद से अपनी खुद की सॉफ्टवेयर कंपनी शुरू करी, मगर पैसों की कमी के चलते उन्हें कुछ ही दिनों में उनकी यह कंपनी बंद हो गई. फिर कुछ समय बाद उन्हें राजस्थान पत्रिका ग्रुप से जुड़ने का मौका मिला.
इस संस्थान में लगभग 2 साल तक काम करने के बाद वे नोएडा चले गए. यहां उन्होंने वर्ष 2019 में न्यूज़ 24 में डिजिटल एसईओ हेड के रूप में काम करा. नोएडा में काम करते हुए उन्हें एहसास हुआ कि उनके बुरे वक्त में कौन उनका अपना है और कौन उनका सच्चा साथी है. फिर उन्होंने अपनी खुद की न्यूज वेबसाइट शुरू करने का फैसला किया, उन्होंने टाइम्सबुल ग्रुप नाम से अपनी खुद की कंपनी की शुरुआत करी. आज मनोज मीणा हर महीने अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं.