आज मनोज डे को हर कोई जानता है, खासकर वे जो खुद एक यूटूबेर बनना चाहता हैं. आज वे यूट्यूब से हर महीने लाखों रुपये कमा रहे हैं. लेकिन उन्होंने ये मुकाम हासिल करने में कितनी मेहनत करी है क्या इसके बारे में आपको पता है. आज हम इसी के बारे में बताने जा रहे हैं कि कैसे मनोज डे यूट्यूब पर सक्सेसफुल होकर लाखों रुपए महीना कमा रहे हैं.
मनोज डे एक यूटूबेर हैं, और उनके दो चैनल हैं एक “मनोज डे” और दूसरा मनोज डे व्लॉग. वह अपने पहले चैनल “मनोज दे” पर यूट्यूब, टिक्स और ट्रिक्स के बारे में वीडियो बनाते होते है. और दूसरे चैनल पर लाइफस्टाइल वीडियो अपलोड करते होते है. और दोनों चैनल पर वे रोज वीडियो अपलोड करते होते हैं.
मनोज डे का जन्म 12 जुलाई 1997 को झारखंड के धनबाद में हुआ था. मनोज के पिता साइकिल रिपेयरिंग का काम करते होते थे. जिससे उनका घर खर्च भी मुश्किल निकलता था. इसलिए उन्होंने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर अपने पिता की मदद करनी शुरू कर दी.
इसके बाद मनोज को यूट्यूब के बारे में साल 2016 में पता चला. और उन्होंने खुद का एक यूट्यूब चैनल बनाने की भी सोची. फिर मनोज डे ने 24 नवंबर 2019 को अपना खुद का यूट्यूब चैनल बनाया. लेकिन उनके पास मोबाइल रिचार्ज करने के पैसे भी नहीं थे. तो मनोज अपने दोस्तों से उधार लेकर अपना मोबाइल रिचार्ज करते होते थे.
इसके बाद उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर रेगुलर वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिया. और एक दिन वो दिन आ ही गया जिसने मनोज डे की पूरी जिंदगी ही बदल कर रख दी.
वह देखते ही देखते यूट्यूब पर इतने मशहूर हो गए कि आज यूट्यूब से लाखों रुपये कमा रहे हैं. आज मनोज ने अपनी मेहनत से घर और कार भी खरीद ली है.
मनोज डे अब एक बहुत प्रसिद्ध भारतीय यूटूबेर हैं. और वे इंस्टाग्राम और ब्लॉगिंग से भी लाखों रुपये कमा रहे है आज मनोज एक सफल यूटूबेर बन चुके हैं और उन्होंने यूट्यूब से ही करोड़ों रुपये कमाए हैं. वह आज भारत के सफल और शीर्ष यूटूबेर में से एक हैं.