पिता का कारोबार बंद होने की बाद शुरू किया बिजनेस, आज है 30 करोड़ के मालिक

0
413

यदि आपका शौक फोटोग्राफी में है तो फिर आपने कभी ना कभी इमेजेसबाजार डॉटकॉम के बारे में तो जरूर सुना होगा. इस वेबसाइट की मदद से कोई भी व्यक्ति फोटो बेच सकता है और फोटो खरीद भी सकता है. वर्तमान में, इस वेबसाइट के दुनिया भर के 30 देशों में लाखों में ग्राहक हैं. आज हम आपको इस वेबसाइट के संस्थापक और सीईओ संदीप माहेश्वरी की सफलता की कहानी बताने वाले है.

पढ़ाई के साथ-साथ करते थे काम
संदीप माहेश्वरी का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. संदीप के पिता किशोर माहेश्वरी का एल्युमीनियम का कारोबार था. जब संदीप की पढ़ाई चल रही थी उस समय उनके पिता का कारोबार बंद हो गया. जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने लगी. जिस कारण से संदीप 12वीं के बाद पढ़ाई के साथ-साथ काम भी करते थे. उन्होंने किरोरीमल कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई शुरू करी. मगर परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी.

शुरुआत करी खुद की कंपनी की
फिर उन्होंने ऑडियो विजुअल प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी खोली. मगर वे उसमें असफल रहे और फिर उन्हें वह कंपनी बंद करनी पड़ी. उसके बाद साल 2002 में संदीप ने अपने 3 दोस्तों के साथ मिलकर एक कंपनी खोली जो सिर्फ 6 महीने ही चल सकी.

शुरु से ही था फोटोग्राफी का शौक
संदीप को शुरू से ही फोटोग्राफी का शौक था. जब भी संदीप की तबीयत ठीक नहीं होती तो फिर संदीप कैमरा लेकर बाहर जाया करते और फोटोग्राफी करने लगते फिर संदीप उन तस्वीरों को अपने पास संभाल कर रखते.
साल 2003 में संदीप ने 10.45 घंटे में 122 मॉडलों की 10 हजार से ज्यादा तस्वीरें लीं. इस बार उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. संदीप का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज भी करा गया.

ऐसे शुरुवात करी थी इमेजेसबाजार डॉटकॉम की
इसके बाद संदीप ने अपनी खुद की एक कंपनी खोलने का निर्णेय करा. जिसके बाद संदीप ने इमेजेसबाजार डॉटकॉम नाम से एक वेबसाइट भी बनाई. जिसमें शुरुआत में सिर्फ भारतीय मॉडल्स और भारतीय फोटोग्राफर्स की तस्वीरें साइट पर डाली जाती थी. आज के समय में इमेजेसबाजार डॉटकॉम पर करोड़ों तस्वीरें हैं. आज संदीप की गिनती देश के प्रसिद्ध युवा उद्योगपतियों में होती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here