यदि आप फोटोग्राफी में रुचि रखते हैं, तो फिर अपने इमेजेसबाजार डॉटकॉम वेबसाइट के बारे में सुना ही होंगे. इस वेबसाइट पर कोई भी व्यक्ति तस्वीरें खरीद और बेच सकता हैं. इस वेबसाइट के वर्तमान में 30 से अधिक देशों में लाखों ग्राहक हैं. इस वेबसाइट के फाउंडर और सीईओ संदीप महेश्वरी हैं. आज संदीप महेश्वरी को भारतीय युवाओं का मोटिवेशन आइकॉन भी माना जाता है.
बचपन में आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा
संदीप माहेश्वरी का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. संदीप माहेश्वरी के पिता रूप किशोर माहेश्वरी का एल्युमीनियम का कारोबार था. वे जब पढ़ रहे थे तो संदीप माहेश्वरी के पिता का एल्युमीनियम का धंधा किसी वजह से बंद हो गया.
जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने लगी. जिसके चलते उन्होंने 12वीं के बाद पढ़ाई के साथ-साथ काम करना शुरू कर दिया. साथ ही किरोरीमल कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई करने लगे, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी.
शुरुआत करी खुद की कंपनी की
उन्होंने ऑडियो विजुअल प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक कंपनी शुरू की, लेकिन यहां भी वह असफल रहे और इस कंपनी को भी बंद करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने साल 2002 में अपने 3 दोस्तों के साथ मिलकर एक कंपनी खोली. उन्हें यह उम्मीद थी कि इस बार वह सफल होंगे. मगर यह कंपनी सिर्फ 6 महीने ही चल सकी.
फोटोग्राफी में रख दिया कदम
संदीप माहेश्वरी को शुरू से ही फोटोग्राफी का बहुत शौक था. जब भी संदीप का मन बेचैन होता था तो वह अपना कैमरा लेकर बाहर फोटोग्राफी करने निकल जाते थे. संदीप उन फोटोज को स्टोर करके रखते होते थे. साल 2003 में, उन्होंने 10.45 घंटों में 122 मॉडलों की 10,000 से अधिक विभिन्न तस्वीरें लीं. इस बार उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. संदीप का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया. संदीप अपने इस सफल प्रयास से बहुत खुश था. यहीं से उन्होंने फोटोग्राफी में अपना करियर बनाने का फैसला कर लिया.
शुरुआत करी इमेजेसबाजार डॉटकॉम की
संदीप माहेश्वरी ने इस विश्व रिकॉर्ड को बना लेने के बाद अपनी खुद की एक कंपनी बनाने का फैसला करा. उन्होंने इमेजेसबाजार डॉटकॉम नाम से एक वेबसाइट बनाई. संदीप शुरुआत में भारतीय मॉडल्स और भारतीय फोटोग्राफर्स की तस्वीरें साइट में डालते होते थे.
समय के साथ वह इस वेबसाइट के डिजाइन में सुधार करते रहे. संदीप अपनी कंपनी पर वह दिन रात काम करने लगे. जिसके बाद उन्होंने वर्ल्ड वाइड मॉडल्स की फोटो भी इस वेबसाइट में डालना शुरू कर दिया. इमेज बाजार में आज करोड़ों तस्वीरें हैं. आज के समय में संदीप माहेश्वरी की गिनती भारत के प्रसिद्ध युवा उद्योगपतियों में होती है. इमेजेसबाजार डॉटकॉम संदीप माहेश्वरी की कड़ी मेहनत का नतीजा है.